Jhunjhunu Police बलात्कार के आरोपी को किया चिड़ावा से गिरफ्तार

झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने विवाहिता से बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

कोतवाली थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि झुंझुनू जिले के ग्रामीण क्षेत्र की महिला ने अपनी सास के साथ उपस्थित होकर दिनांक 13.04.22 को पीड़िता ने रिपोर्ट दी की पवन उर्फ टिल्लू निवासी धतरवाला का बास तन
ओजटु मेरे घर आ गया उस समय मेरे पति व सास घर पर नही थे पवन उर्फ टिल्लू ने मेरा मुह दबाकर
मेरे साथ दुष्कर्म किया व मेरा विडियो बना लिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगड़ा द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया, कल दिनांक 20.06.22 को अभियुक्त पवन कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र श्री दयाकिशन जाति जाट उम्र 34 साल निवासी धत्तरवालो का बास तन ओजटु थाना चिड़ावा जिला झुन्झुनू की तलाश कर ओजटु से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया, आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जावेगा।