
झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने विवाहिता से बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

कोतवाली थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि झुंझुनू जिले के ग्रामीण क्षेत्र की महिला ने अपनी सास के साथ उपस्थित होकर दिनांक 13.04.22 को पीड़िता ने रिपोर्ट दी की पवन उर्फ टिल्लू निवासी धतरवाला का बास तन
ओजटु मेरे घर आ गया उस समय मेरे पति व सास घर पर नही थे पवन उर्फ टिल्लू ने मेरा मुह दबाकर
मेरे साथ दुष्कर्म किया व मेरा विडियो बना लिया
थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगड़ा द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया, कल दिनांक 20.06.22 को अभियुक्त पवन कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र श्री दयाकिशन जाति जाट उम्र 34 साल निवासी धत्तरवालो का बास तन ओजटु थाना चिड़ावा जिला झुन्झुनू की तलाश कर ओजटु से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया, आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जावेगा।