सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं युवक ने लगाई फांसी

झुंझुंनूं के चिड़ावा कस्बे का है मामला, युवक ने मंगलवार सुबह फांसी लगाकर दी जान सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था युवक, परिजनों ने कहा- ‘अग्निपथ लागू होने और भर्ती रद्द होने से डिप्रेशन में दी जान’, वार्ड 7 में किराए पर अपनी बहन के पास आया हुआ था
यहां स्टेशन रोड़ पर रहने वाले अंकित (19)ने अपनी बहन पूनम(23) के घर सुसाइड कर लिया। दोनों झुंझुनूं के कोलसिया की नेहरा की ढ़ाणी के रहने वाले हैं। पूनम झांझोत के सरकारी स्कूल में एलडीसी के पद पर कार्यरत है।
परिजनों ने बताया कि अंकित सोमवार को ही अपने ननिहाल भोड़की से बहन पूनम के यहां गया था। मंगलवार को योग दिवस के कार्यक्रम के चलते वह स्कूल गई थी।
सुबह करीब 8 बजे अंकित ने कमरे में पंखे पर फंदा डालकर सुसाइड कर लिया। सूचना के बाद जब पूनम घर पहुंची तो फंदे से लटके भाई का शव देख बेहोश हो गई।
अंकित श्रद्धानाथ कॉलेज गुढ़ागौड़जी में बीए सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। अंकित के पिता की रीढ़ की हड्डी में दिक्कत होने की वजह से बिस्तर से उठ नहीं सकते हैं। उनका घर खेती-किसानी से चलता है। परिजनों ने बताया कि अंकित ने राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद के लिए 14 मई को परीक्षा दी थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी। इसको लेकर भी वह परेशान रहने लगा। इसके बाद उसने आर्मी के लिए आवेदन किया और सेना की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन भर्ती की नई पॉलिसी लागू होने के बाद से वह डिप्रेशन में आ गया। अंकित के ताऊ लेखराज ने रिपोर्ट दी है कि उसका भतीजा पुलिस और सेना की भर्ती की तैयारी में जुटा था। पहले तो पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द हो गई। इसके बाद अब केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा कर दी। इससे अंकित परेशान हो गया और सुसाइड कर लिया। चिड़ावा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।