Ration Card Update 2024 :केंद्र और राज्य सरकार देश के कमजोर और गरीब आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है. उन्हीं में से एक योजना का नाम है राशन कार्ड (Ration Card) योजना. देश के 80 करोड़ लोगों को सरकार द्वारा राशन कार्ड के जरिए मुफ्त राशन (Free Ration Facility) की सुविधा मिलती है.
राशन कार्ड को जन आधार से न जुड़वाया तो गेहूं मिलना बंद
झुंझुनूं न्यूज: राज्य के वे सभी उपभोक्ता जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में गेहूं ले रहे हैं, वे 30 जून से पहले अपने राशन कार्ड को अपने जन आधार कार्ड से जुड़वा लें। ऐसा नहीं किया तो उन्हें इस योजना में गेहूं मिलना बंद हो जाएगा।
राशन कार्ड आधार सीडिंग में प्रदेश में दूसरे नंबर पर झुंझुनूं
राशन कार्ड आधार सीडिंग में झुंझुनू जिला काफी अच्छी स्थिति में है। इस मामले में झुंझुनू जिला प्रदेशभर में दूसरे तो सीकर संभाग में नंबर वन पर है। झुंझुनू जिले में 98.53 प्रतिशत राशन कार्ड आधार से लिंक हो चुके हैं। जिले में 13 लाख 24 हजार 512 सदस्य खाद्य सुरक्षा योजना जुड़े हुए हैं। इनमें से 13 लाख 5 हजार 91 लोगों की सीडिंग हो चुकी है। लेकिन अभी भी 19 हजार 421 सदस्य ऐसे है जिनकी सीडिंग नहीं हुई है।
जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों को आधार सीडिंग करवाना जरूरी है। जिन सदस्यों के राशन कार्डों की आधार से मैपिंग नहीं हैं। उनकी सूची राशन डीलर के मोबाइल में एसीएम लॉगिन पर उपलब्ध करा दी गई। जिले में कुल 3,16,993 राशन कार्ड में 19,421 सदस्यों की आधार के साथ मैपिंग नहीं हुई हैं।
राशन कार्ड उपभोक्ताओं का विवरण
प्रदेश में ऐसे करीब 17 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें से झुंझुनूं जिले के 33 हजार 519 लाभार्थी भी शामिल हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से प्रदेश के सभी उचित मूल्य के दुकानदारों को भी निर्देशित किया गया है कि वे राशन सामग्री का वितरण करते समय उपभोक्ताओं से राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य के जन आधार कार्ड । नंबर की प्रति लेकर ही राशन सामग्री दें।
रसद प्रवर्तन अधिकारी अनामिका ने बताया कि जिले में जिन उपभोक्ताओं के जन आधार कार्ड उनके राशन कार्ड से मैप नहीं हैं उनकी सूची जिले के उचित मूल्य दुकानदारों को उपलब्ध करवा दी गई है। उपभोक्ताओं को भी अपने राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को जन आधार कार्ड से जुड़वाना अनिवार्य है।
वहीं सीकर जिले में कुल 26503 राशनकार्डों में 38886 सदस्य जनाधार के साथ मैप नहीं है।
जिला रसद अधिकारी सुशील कुमार सैनी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) के अन्तर्गत ऐसे राशनकार्ड (कुल राशनकार्ड 17969) जिनमें मुखिया या किसी सदस्य की मृत्यु हो गयी है। ऐसे राशनकार्डों में से मृतक सदस्य का नाम कटवा लें। यदि मृतक सदस्य मुखिया है तो उसके स्थान पर राशनकार्ड में दर्ज अन्य सदस्य को मुखिया बनाए।
Ration Card Update in Jan Aadhar
समस्त उपभोक्ता जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) का गेहूं ले रहे है उनको सूचित किया जाता है कि आप अपने राशन कार्ड को जनआधार कार्ड से जुड़वाना सुनिश्चित करें एवं राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को जनआधार कार्ड से जुड़वाना अनिवार्य है।
इस संबंध में जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि आप राशन सामग्री का वितरण करते समय उपभोक्ताओं से राशनकार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य का जनआधार कार्ड की प्रति प्राप्त कर राशन सामग्री देना सुनिश्चित करेंगे। जिन उपभोक्ताओं के जन आधार राशन कार्ड से मैप नहीं है उनकी सूची उचित मूल्य दुकानदारों के मोबाइल के एससीएम पोर्टल पर उपलब्ध करवा दी गई है।
तत्काल हटवा लें मृतक सदस्य का नाम
जो उपभोक्ता राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का गेहूं ले रहे हैं, उनके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों में से जिस सदस्य की मौत हो चुकी हैं, उसका नाम राशन कार्ड से तत्काल हटवा लें। यदि राशनकार्ड में दर्ज सदस्य मुखिया है एवं उसकी मौत हो चुकी है तो उसकी जगह राशन कार्ड में दर्ज अन्य सदस्य को मुखिया बनाएं। उक्त प्रक्रिया ई-मित्र के माध्यम से आवश्यक रूप से जल्द से जल्द करवाना अनिवार्य है।
राशन कार्ड से जुड़ी संपूर्ण जानकारी
राशन कार्ड से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको यहां मिलेगी 👇
आधार और आंखों की आइरिस से ही होगी केवाईसी
राशन डीलर को अपनी मशीन पर जुड़े राशन कार्ड देखने के लिए विभाग की तरफ से लिंक जारी किया गया है. जिसके तहत एक-एक सदस्य का अंगूठा या आइरिस लगाकर सत्यापन होना है. उदाहरण के तौर पर यदि परिवार में चार सदस्य है, तो चारों का अलग-अलग सत्यापन होगा. यदि कोई सदस्य यहां मौजूद नहीं है, तो जितने सदस्य मौजूद है उनकी केवाईसी पूरी की जाएगी.
यहां उपस्थित नहीं रहने वाला सदस्य राज्य के किसी भी राशन डीलर के पास जाकर अपने राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर की जानकारी देकर केवाईसी करवा सकता है. इसके अलावा सभी राशन डीलरों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजे गए वीडियो की सहायता से सदस्य आसानी से केवाईसी करा सकते हैं. सत्यापन केवल आधार और आईरिस से ही होगा. इसमें किसी प्रकार की ओटीपी आदि की सुविधा नहीं है.