Realme 14 Pro सीरीज लॉन्च, प्री-बुकिंग शुरू : दुनिया का पहला कलर बदलने वाला Phone, जानें कीमत और फीचर्स

Realme 14 Pro Series अगर आपको Realme के हैंडसेट पसंद हैं और आप इसका म‍िड रेंज में कोई दमदार फोन चाहते हैं तो अब आपको पास नए ऑप्‍शन आ गए हैं. Realme ने म‍िड रेंज सेगमेंट के ल‍िए Realme 14 Pro सीरीज लॉन्‍च कर दी है. पिछले साल कंपनी ने Realme 13 Pro लाइनअप लॉन्‍च क‍िया था. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन हैं: Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+. दोनों हैंडसेट प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉरमेंस देते हैं. आइए आपको इन दोनों हैंडसेट के फीचर्स और कीमत से संबंध‍ित पूरी जानकारी देते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Realme ने दो नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है, जिन स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है, उसमें Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro + 5G स्मार्टफोन शामिल हैं। दोनों मॉडल तीन कलर ऑप्शन में आते हैं। इसका पर्ल व्हाइट वेरिएंट टेंपरेचर सेंसिटिव स्मार्टफोन है। मतलब जब तामपान 16 डिग्री कम हो जाएगा, तो फोन का कलर ब्लू में बदल जाएगा।

Realme 14 Pro की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है, लेकिन बैंक डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 22,999 रुपये रह जाती है. इसकी पहली सेल 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

Realme 14 Pro+ 5G

• 8 जीबी + 128 जीबी 29,999 रुपये

• 8 जीबी + 256 जीबी 31,999 रुपये

• 12 जीबी + 256 जीबी 34,999 रुपये

Realme 14 Pro

• 8 जीबी + 128 जीबी 24,999 रुपये

• 8 जीबी + 256 जीबी 26,999 रुपये

Realme 14 Pro+ 5G में 6,000mAh टाइटैनियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 80W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन IP68, IP69 रेटेड है, जिसकी वजह से फोन के पानी में डूबने और धूल-मिट्टी का कोई असर नहीं होता है। फोन -16 डिग्री तामपान में भी काम करता है। इसमें कोल्ड सेन्सेटिव कलर चेंजिंग फीचर दिया गया है।

इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। रियलमी का यह फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए WiFi 6E, 5G, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।