Jhunjhunu News हांसलसर व बड़ की ढाणी में फायरिंग के मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
गुढ़ागौड़जी पुलिस और AGTF झुंझुनूं को मिली बड़ी सफलता
झुंझुनूं : रंजिश को लेकर हांसलसर और बड़ की ढाणी में अंधाधुंध फायरिंग करने और इसकी सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेने वाले दोनों मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं
दोनों आरोपियों पर एसपी शरद चौधरी ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था।
10 जनवरी की रात को हांसलसर में रामजीलाल मीणा के मकान पर 9 राउंड फायर किए तथा बड़ की ढाणी में 13 जनवरी की रात को हिस्ट्रीशीटर रोहित महला के घर पर बदमाशों ने 25 राउंड फायर किए थे। हांसलसर में फायरिंग की जिम्मेदारी हेमंत मान ने व बड़ की ढाणी में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लक्की गुर्जर ने ली थी।
ब्लैकिया गैंग के सरगना सहित 4 शूटर गिरफ्तार
लोकेश उर्फ लक्की गुर्जर और सुनील खटाणा को दिल्ली के महिपालपुर से पकड़ा, हेमंत मान को जयपुर के विश्वकर्मा क्षेत्र से और हिमांशु मान को अलवर से किया दस्तयाब