WhatsApp अपने यूजर्स को फ्रेंड्स और फैमिली से कनेक्ट होने के लिए कई शानदार फीचर ऑफर करता है। यूजर वॉट्सऐप के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने दोस्तों और परिवार वालों को मेसेज के साथ फोटो और वीडियो भी भेज सकते हैं। वॉट्सऐप की खास बात है कि इसमें वॉइस और वीडियो कॉलिंग का भी फीचर मिलता है।
हालांकि, वॉट्सऐप में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर ऑफर नहीं किया जाता है। अगर आप किसी खास वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करके उसे सेव रखना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा। आइए जानते हैं कि कैसे आप ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज पर वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
वॉट्सऐप पर आपको वीडियो और ऑडियो कॉलिंग दोनों का मौका मिलता है. बात रिकॉर्डिंग की करें तो आपको डिफॉल्ट रूप से कोई सुविधा नहीं मिलती है. यानी आपको वॉट्सऐप ऐसा कोई फीचर नहीं देता है, जिसकी मदद से आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.
हालांकि, आप दूसरे तरीकों से कॉल रिकॉर्ड जरूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत होगी. आइए जानते हैं आप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर किस तरह के WhatsApp Call रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
कई फोन में प्री इंस्टॉल होता है ये फीचर :
WhatsApp Calls रिकॉर्डिंग करने के लिए आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर का इस्तेमाल करना होगा. कई ब्रांड के फोन में ये फीचर पहले से होता है, नहीं तो इसके लिए ऐप इंस्टॉल करना होगा।

मोबाइल स्क्रीन का स्लाइड करके स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर को ऑन करना होगा।
फोन पर रिकॉर्डिंग करने के लिए जरूरी है कि आपको WhatsApp Calls के दौरान या उससे पहले स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन करनी होगी. इसके बाद वीडियो और ऑडियो कॉल्स को भी रिकॉर्ड किया जा सकेगा।
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए यह फीचर्स आपके लिए काफी कामगार साबित हो सकता है
थर्ड पार्टी ऐप्स से कर सकते हैं कॉल रिकॉर्डिंग
WhatsApp में कॉल रिकॉर्ड करने का कोई सीधा तरीका नहीं है. लेकिन, आप कुछ दूसरे ऐप्स की मदद से WhatsApp कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. ये ऐप्स आपको WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड करने की सुविधा देते हैं.
गूगल प्ले स्टोर से थर्ड-पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। हमने क्यूब एसीआर ऐप डाउनलोड की जो कि रेगुलर फोन और वॉट्सऐप कॉल को ऑटोमैटिकली डाउनलोड कर सकती है। यह ऑडियो वॉयस रिकॉर्ड करने के लिए रिकॉर्डर ऐप के तौर पर भी काम कर सकती है। आप ऑटो-रिकॉर्डिंग सेट कर सकते हैं और कुछ कॉल करने वालों को हटा भी कर सकते हैं। कॉल रिकॉर्डिंग को मैनुअली ऑन करने का ऑप्शन भी है।