Religious Conversion in Sikar: राजस्थान के सीकर जिले में अवैध धर्म परिवर्तन की गतिविधियों के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित 14 लोगों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की सूचना के आधार पर उद्योग नगर थाना पुलिस ने शांति नगर इलाके में की है।
दरअसल, पकड़े गए व्यक्तियों पर कच्ची बस्ती में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पैसे और अन्य प्रलोभनों का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप है। पुलिस ने मौके से संदिग्ध धार्मिक साहित्य और अन्य सामग्री भी जब्त की है।
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में भी धर्म परिवर्तन करके आए थे
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा व नगर अध्यक्ष अमन कामदार ने बताया- पिछले कुछ समय से धर्म परिवर्तन की गतिविधियां होने की सूचना मिल रही थी। आज शांति नगर में धर्म परिवर्तन मामले की सूचना पर दो कार्यकर्ताओं को भेजा गया।
मौके पर जाकर पता चला कि साउथ, महाराष्ट्र, हनुमानगढ़, गंगानगर से आए कुछ लोग कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों का पैसे देकर धर्म परिवर्तन कर रहे थे। बच्चों का ब्रेनवाश कर उन्हें पुस्तक बांट रहे थे। यह लोग पहले गंगानगर, हनुमानगढ़ में भी धर्म परिवर्तन करके आए थे। सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 14 लोगों को हिरासत में लिया है।
