6 माह पुरानी गहने चाेरी की बड़ी वारदात का खुलासा, साेना-चांदी के गहने व नगद रुपये बरामद, एक आराेपी गिरफ्तार

पुलिस थाना नवलगढ़ द्वारा ग्राम गिरधरपुरा की 6 माह पुरानी गहने चाेरी की बड़ी वारदात का खुलासा, साेना-चांदी के गहने व नगद रुपये बरामद, एक आराेपी गिरफ्तार

पुलिस थाना नवलगढ द्वारा श्री सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी के नेतृत्व में कायर्वाही बड़ी कार्यवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना का विवरण
दिनांक 09.02.2022 को परिवादी श्री राधेश्याम शर्मा निवासी गिरधरपुरा शाहपुरा पुलिस थाना उदयपुरवाटी ने पुलिस थाना उदयपुरवाटी पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 08.02.2022 की रात्री काे अज्ञात चोर घर में घुसकर साेने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गये हैं। इत्यादि रिपोर्ट पर मु न 38/2022 धारा 457, 380 भादस मे कायम कर पुलिस थाना उदयपुरवाटी पर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जिसके बाद अनुसंधान के लिए पत्रावली श्री सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ के जिम्मे की गई।

प्रकरण के खुलासे के लिए श्री सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी नवलगढ के नेतृत्व में पुलिस थाना नवलगढ पर एक विशेष टीम गठित की जाकर अज्ञात मुल्जिमान की तलाश की गई तथा सूचना एकत्रित की गई। तकनीकी साक्ष्यों तथा आसूचना के आधार पर संदिग्ध कृष्ण मुरारी उर्फ मुरारी जुराठडा पुत्र श्री शंकरलाल जाति मीणा उम्र 22 साल
निवासी जुराठडा पुलिस थाना रानाेली जिला सीकर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।

पुलिस टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से संदिग्ध कृष्ण मुरारी उर्फ मुरारी जुराठडा उर्फ मुरारी से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर आराेपी के कब्जे से ग्राम गिरधरपुरा से चोरी हुए करीब 2.50 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात व नगदी बरामद की गई।

बरामद किया गया सामान
सोने का हार-1, सोने के कान के टाॅप्स – 3 जोडी, सोने की चूडी-2, चांदी की पायजेब – 8 जाेडी, सोने की नाक की नथ- 4, साेने की रखडी-1, सोने के नाक के कांटे-5, साेने की कान की बाली- 1 जोडी, साेने की अंगूठी- 1, चांदी की अंगूठी-3, चांदी की बिच्छीया जोडी-7, चांदी का सर्प-1, चांदी के सिक्के-3 व नगदी