झुंझुनूं : टोडपुरा में फायरिंग मामले का इनामी बदमाश सीकर में डिटेन
पकड़े गए बदमाश अनिल कुमार पर था 10 हजार का इनाम, बदमाश फतेहपुर रोड पर अपने किसी परिचित से मिलने के लिए आया हुआ था, सीकर जिला स्पेशल टीम व उद्योग नगर थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, सीकर पुलिस ने डिटेन कर झुंझुनूं पुलिस को किया सुपुर्द
उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि पकड़ में आया बदमाश अनिल धींवा पुत्र रामकुमार धींवा है। जो, गोठड़ा जिला झुंझुनूं का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि 9 अक्टूबर 2023 की रात को झुंझुनूं के टोडपुरा में फायरिंग हुई थी। फायरिंग में इनामी गौतम सिंह घायल हो गया था। उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने उसका पर्चा बयान लिया था, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
घटना के बाद मिली सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जानकारी जुटाकर घटना स्थल से पिस्टल की 17.65 एमएम गोली का खाली खोखा भी बरामद किया था। एसएमएस अस्पताल में भर्ती घायल गौतमसिंह के पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। घायलों की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं करवाने के चलते पुलिस ने मुकदमे के संदिग्ध पहलुओं पर भी जांच की।
इस मामले में पहले टोडपुरा निवासी मुकेश धींवा, प्रकाश मीणा व नरेश खेदड़ की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपी मुकेश धींवा कतर जाने की फिराक में था, मुकेश को फ्लाइट में सवार होने से पहले गिरफ्तार कर लिया था।
रंजिश निकालने के लिए की थी फायरिंग
पुलिस ने बताया कि 9 अक्टूबर को घात लगाकर कैंपर गाड़ी को रोककर रंजिश का बदला लेने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। पूछताछ में आरोपी मुकेश ने बताया कि उसका छोटा भाई अनिल धींवा जो जीतू चिराना के साथ बदमाशी करता था।
फिर जीतू चिराना व अनिल धींवा के आपस मे अनबन होने से जीतू चिराना व उसके अन्य साथियों ने गत 3 जून को अनिल धींवा के साथ मारपीट कर उसके दोनों पैर तोड़ दिए थे, जिसका अनिल धींवा ने पुलिस थाना उदयपुरवाटी में मुकदमा दर्ज करवाया था। उसके बाद जीतू चिराना से आपसी रंजिश हो गई थी, जीतू चिराना व इसके साथियों से बदला लेना चाहते थे।