ROJGAR MELA 2024 झुंझुनू में रोजगार मेले का आयोजन आज

  • Jhunjhunu Employment Fair Registration Mega Job Fair 2024 | राजस्थान झुंझुनू मेगा जॉब फेयर | Jhunjhunu Rojgar Mela | Jhunjhunu Employment Fair Registration |

झुंझुनूं : उदावास स्थित राजकीय आई.टी.आई. झुंझुनूं में 22 अप्रैल 2024 सोमवार को प्रातः 10 बजे से रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है ये आयोजन।
अगर आप भी बेरोजगार है और कुछ काम करके पैसे कमाने चाहते है तो इस बार Jhunjhunu Mega Job Fair bharti का आयोजन हो रहा है जहाँ आप अपनी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उदावास स्थित राजकीय आई.टी.आई. झुंझुनूं में रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

शेपर्स टेलेण्ट हायर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड

कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित होकर “सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमिटेड” कम्पनी में भर्ती के लिए विभिन्न ट्रेड्स के आई.टी.आई. पासआउट 18 से 26 वर्ष के बीच आयु वाले युवाओं का साक्षात्कार के द्वारा चयन किया जाएगा।

10वीं, 12वीं, स्नातक व आईटीआई बेरोजगार आशार्थियों कर सकते है आवेदन

इसमें 10वीं, 12वीं, स्नातक व आईटीआई उतीर्ण योग्यता वाले बेरोजगार आशार्थियों को शैक्षणिक दस्तावेजों की फोटो प्रति, पासपोर्ट साइज के दो फोटो के साथ बुलाया गया है। इससे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी राजकीय आई.टी.आई. झुंझुनूं की वेबसाइट https://dot.rajasthan.gov.in/itijhunjhunu/#/home/dptHome पर उपलब्ध है

आई.टी.आई उदावास कैसे पहुंचे

आई.टी.आई उदावास पहुंचने के लिए आपको झुंझुनू केंद्रीय बस स्टैंड पहुंचना होगा वहां से उदयपुरवाटी जाने वाली बस से आप उदावास पहुंच सकते हैं, अगर आप पर्सनल व्हीकल से उदावास पहुंचाना चाहते हैं तो गुढ़ा मोड झुंझुनू से गुढ़ा जाने वाले रास्ते पर 2 किलोमीटर चलते ही उदावास आ जाएगा। उदावास में में रोड पर ही आईटीआई कॉलेज है जहां रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा