Hanuman Jayanti हनुमान जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा, विशेष आयोजन होंगे Bandhe Ka Balaji Mandir Jhunjhunu

Bandhe Ka Balaji Mandir Jhunjhunu बंधे का बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम आज से

झुंझुनूं, चूरू बाइपास स्थित श्री बंधे का बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर 22 व 23 अप्रेल को दो दिवसीय सतरंगी मेला लगेगा। इसे लेकर मंदिर परिसर में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
City Physiotherapy Center Jhunjhunu

मंदिर ट्रस्ट के नरेशचंद्र गाडिया ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर 22 अप्रेल को मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें मुम्बई के जागो हिन्दुस्तानी समूह के कलाकारों द्वारा धार्मिक व देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर प्रस्तुतियां दी जाएगी। वहीं 23 अप्रेल को सतरंगी मेला लगेगा। इस अवसर पर बाबा के दरबार में छप्पनभोग की झांकी सजाई जाएगी। मंदिर परिसर में फूलों की शाही सजावट की गई है। सुजानगढ के कलाकारों द्वारा लाइट डेकोरेशन किया गया है। रेवाड़ी के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका तथा संजीव झांकियों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। मंदिर परिसर में जोधपुरी झूले, प्रसाद, खिलौने, घरेलू सामान, सजावटी सामग्री, खाने-पीने की स्टालें आदि लगाई जाएगी।

शहर में सात स्थानों से निकाली जाएगी ध्वज पदयात्रा, 2600 ध्वज अर्पित करेंगे

बंधे का बालाजी के लिए शहर में सात स्थानों से 2600 ध्वज निशान की पदयात्रा निकाली जाएगी। वार्ड 45 स्थित बड़ का बालाजी मंदिर से 800, कारूंडिया रोड स्थित खातियों की बगीची से 400, गांधी पार्क से 500, मुनी आश्रम से 251, गणेश मंदिर के पास से 200, चूणा चौक रामलीला पार्क से 200 व रोड नंबर दो स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर से 251 ध्वज की पदयात्रा रवाना होकर बंधे का बालाजी पहुंचेगी।

आज मुंबई के कलाकार बिखेरेंगे कला का जादू


बंधे के बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन 22 अप्रेल को मुंबई के जागो हिंदूस्तानी समूह के कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। मंदिर ट्रस्ट के नरेशचंद्र गाडिया ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर में 22 अप्रेल को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें मुंबई के जागो हिन्दुस्तानी समूह के कलाकारों द्वारा धार्मिक व देशभक्ति गीतों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जागो हिस्दुस्तानी समूह के करीब 25 कलाकारों की टीम झुंझुनूं पहुंच गई है।

समूह के कलाकार 22 अप्रैल को रात 8 बजे होने वाले रंगारंग कार्यक्रम में राजस्थानी कला पर अपना जलवा दिखाएंगे। इसके साथ ही देशभक्ति गीतों की स्वर लहरियां बिखेरी जाएंगी। वहीं स्टेज पर रंगमंच के कलाकार एक से बढकर एक प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम के लिए मंदिर परिसर के नए ग्राउंड में मंच तैयार करने और दर्शकों के बैठने के लिए ट्रस्ट द्वारा बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई है। इस कार्यक्रम को लेकर शहर के बच्चों में खासा उत्साह बना हुआ है। कार्यक्रम में दर्शकों के उत्साह के देखते हुए मंदिर परिसर में इस बार पार्किंग की विशेष व्यवस्थाएं की गई है। चूरू रोड से लगते मुख्य द्वार के उत्तर दिशा में वाहन पार्किंग के लिए बड़ा ग्राउंड तैयार कराया गया है।



इस बार मेले में बहुत कुछ होगा खास
श्री बंधे का बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की गई है। दर्शकों के उत्साह के देखते हुए मंदिर परिसर में इस बार पार्किंग की विशेष व्यवस्थाएं की गई है। चूरू रोड से लगते मुख्य द्वार के उत्तर दिशा में वाहन पार्किंग के लिए बड़ा ग्राउंड तैयार कराया गया है। मंदिर ट्रस्ट के नरेशचंद्र गाडिया ने बताया कि 22 अप्रेल को देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। वहीं 23 अप्रेल को मंदिर परिसर में सतरंगी मेला लगेगा। इस दिन निशान पदयात्रा पहुंचने से साथ ही मेले का आगाज हो जाएगा। मेला स्थल पर रेवाड़ी के कलाकारों द्वारा जीवंत झांकियां पेश की जाएगी। वहीं जोधपुर के हवाई झूले, रेवाड़ी का डेकोरेशन, सुजानगढ की लाइटिंग भक्तों का मन मोह लेगी।

श्री बंधे का बालाजी मंदिर के निर्माण के बाद पहली बार बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है। मंदिर के शिखरबंध को दक्षिण भारत की तर्ज पर रंगीन और आकर्षक बनाया गया है। रात्रि के समय मनमोहक नजारा बनाने के लिए शिखर पर विशेष लाइटें लगाई गई हैं। वहीं मंदिर परिसर में कलरफूल लाइटिंग वाला फाउंटेन लगाया गया है। जो दर्शकों का मन मोह रहा है। मंदिर के गर्भगृह को बिजली के झूलरों से सजाया गया है। वहीं भक्तों की सुविधा के लिए आरती व रामस्तुति का साइनिंग बोर्ड पर डिस्प्ले किया गया है। बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्कों में झूले लगाए गए हैं। मंदिर परिसर की निगरानी के लिए पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित किया गया है। हनुमान जन्मोत्सव पर आने वाले भक्तों के लिए जूते-चप्पल, पेयजल, प्रसाद आदि के लिए अस्थाई स्टॉल लगाकर व्यवस्था की गई है।

बंगाल के कलाकार जुटे फूल बंगले की सजावट में


हनुमान जन्मोत्सव पर फूल बंगले की सजावट की गई है। बालाजी मंदिर, शिवालय और निर्भयदास महाराज की कुटिया को करीब 4 टन फूलों से सजाया गया है। मंदिर ट्रस्ट के नरेशचंद्र गाडिया ने बताया कि वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर की तर्ज पर इस बार भी हनुमान जन्मोत्सव पर श्री बंधे का बालाजी मंदिर में फूल बंगले की सजावट की जा रही है। फूलों के डेकोरेशन में करीब 4 टन फूल लगने का अनुमान है। इसके लिए कोलकाता और दिल्ली से विभिन्न प्रकार के फूलों का माल झुंझुनूं पहुंच गया है। बंगाल के करीब एक दर्जन कलाकार इसकी तैयारी में लगे हुए है।

रविवार को करीब 50 लोगों की टीम फूलों को गूंथने में जुट गई। वहीं 22 अप्रेल को सुबह मंदिर परिसर में फूल बंगला तैयार हो जाएगा। गाडिया ने बताया कि नाम के अनुरूप मंदिर परिसर को फूलों से बंगले की भांति सजाया गया है। बालाजी के मंदिर का गर्भगृह और हॉल को फूलों की मालाओं से दरबार की तरह सजाया जाएगा। वहीं मंदिर परिसर में बने मुकुंदेश्वर महादेव शिवालय और बाबा निर्भयदास महाराज की कुटिया को भी फूलों से नया रूप दिया जाएगा।

फूलों के 20 झाड़ जगह-जगह लटकाए जाएंगे, जो आकर्षण का केंद्र रहेंगे। फूल बंगले की सजावट में मुख्य रूप से खुशबूदार मोगरा का फूल लगाया जाएगा। इसके साथ गुलाब, गैंदा, गुलदाउदी, मरकेट, कन्नेर, झुगिया, फेडर, घंटी व इंग्लिश फूल जरूरत के मुताबिक काम में लिए जाएंगे। फूल बंगले में लगने वाले फूलों को ताजा और आकर्षक बनाए रखने के लिए फव्वारें चलाए जाएंगे। इसके लिए चार्जेबल स्प्रेरर काम में लिया जाएगा। इसके लिए विशेष रूप से दो व्यक्ति तैनात किए जाएंगे, जो फूलों पर लगातार पानी का स्प्रे करते रहेंगे।