भीषण सड़क हादसा: पुलिस कॉन्स्टेबल समेत 9 लोगों की मौत
इस्कॉन ब्रिज पर भयंकर हिट एंड रन, सड़क हादसे को देख रहे लोगों को जगुआर ने रौंदा, हादसे में पुलिस कांस्टेबल सहित 9 लोगों की मौत, हादसे में 10 लोगों घायल होने की खबर, घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती,आरोपी ड्राइवर को CIMS में कराया भर्ती, 150 की रफ्तार से दौड़ रही थी कार
गुजरात पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद के एसजी हाईवे पर बने इस्कॉन ब्रिज पर एक ट्रक ने थार को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे के कारण मौके पर भीड़ लग गई थी। इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार जगुआर कार आ रही थी।
Rajasthan Government College PG Admission 2023
MA MSc MCom आवेदन शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि, कई लोग घायल हैं। मौके पर पुलिस और एंबुलेंस ने मोर्चा संभाल लिया है।
अहमदाबाद के एसजी हाईवे पर बने इस्कॉन ब्रिज पर एक ट्रक ने थार को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे के कारण मौके पर भीड़ लग गई थी। इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार जगुआर कार आ रही थी। लापरवाही के कारण कार ने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों की सूची में एक पुलिस कॉन्सटेबल और एक होमगार्ड जवान भी शामिल हैं। वहीं करीब 10 लोग घायल हैं।
हादसे में घायलों को पास के सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान बोटाद और सुरेंद्रनगर के युवकों के रूप में हुई है. कार चालक का नाम तत्या पटेल बताया जा रहा है. खबर है कि इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई है, जबकि अन्य युवक बोटाड और सुरेंद्रनगर से पढ़ने आये थे.सबसे पहले एक महिंद्रा कार और डंपर के बीच टक्कर हुई. इसके बाद एक जगुआर कार चालक ने हादसा देखने के लिए जुटी भीड़ पर कार चढ़ा दी, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई.
इस्कॉन ब्रिज पर 40 से 50 लोगों की भीड़ जमा होने की खबर है. देर रात हुई घटना में पुल पर दूर-दूर तक शव बिखरे पड़े थे. इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं. इस घटना में जांच के लिए वहां मौजूद ट्रैफिक विभाग के एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है.
इस्कॉन ब्रिज पर खड़े एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सबसे पहले एक थार गाड़ी डंपर से टकराई. हादसा देखने के लिए अन्य लोग भी एकत्र हो गए. तभी जगुआर कार ने खड़े लोगों पर कार चढ़ा दी, जिसमें लोग 25 फीट तक उछलकर गिरे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलने पर सेक्टर-1 जेसीपी नीरजकुमार बडगुजर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है और यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है.ट्रैफिक एसीपी एसजे मोदी ने बताया कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गयी है. घायलों और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है. इनमें से अधिकतर छात्र हैं, जो बोटाद से अहमदाबाद पढ़ाई के लिए आये थे. कार का ड्राइवर घायल हो गया है.