मारुति वैन कार को पीछे से दूसरे वाहन ने मारी टक्कर Jhunjhunu News

फतेहपुर में मारुति वैन कार को पीछे से दूसरे वाहन ने मारी टक्कर
मारुति वैन कार में सवार दो महिलाओं ने तोड़ा दम आधा दर्जन लोग गंभीर घायल
सभी मृतक वह घायल रोलसहाबसर गांव के
टक्कर मारने वाला वाहन मौके से हुआ फरार पुलिस कर रही है तलाश
जयपुर-बीकानेर बाईपास पर सोमवार दोपहर करीब 4 बजे कार की टक्कर से सवारी गाड़ी (वैन) सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में सात महीने के बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 8 लोग घायल हैं। घायलों में बच्चे की मां भी शामिल है।
सवारी गाड़ी से महिला को जब निकाला गया, तब वह अपने बेटे को सीने से चिपकाई हुई थी। पुलिस गंभीर घायलों को फतेहपुर के धानुका अस्पताल लेकर गई, जहां से सीकर रेफर कर दिया गया। शवों को मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। कार चालक को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई है। घटनास्थल के आसपास के लोगों का कहना है कि कार गुजरात नंबर की थी। हादसा सीकर जिले के फतेहपुर का है। कार की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना घटी।
चालक सहित 11 थे सवार
कोतवाली पुलिस थाना के थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि सवारी गाड़ी रोहलसाबसर से फतेहपुर जा रही थी। इसमें चालक सहित 11 लोग सवार थे। जयपुर-बीकानेर बाईपास पर अनोखी होटल के पास वैन के पीछे आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाड़ी पलटकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। होटल में मौजूद लोगों ने भागकर सवारियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
बेटे की मौत से मां बेसुध
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फतेहपुर के धानुका अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही सात महीने की बच्चे पार्थ ने दम तोड़ दिया। इलाज के दौरान हसन बानो (60) निवासी रोहलसाबसर और मंजू देवी (60) निवासी रोहलसाबसर को मृत घोषित कर दिया गया। घायल कोमल कंवर,अनु कंवर,नावेद खान,नजमा बानो,अली मोहम्मद, इकराम खान, कुलदीप सिंह और वैन चालक भगवान सिंह को सीकर रेफर किया गया। मृतक बच्चा घायल अनु कंवर का बेटा था। बच्चे की मौत का पता चलते ही मां बेहोश हो गई।