रोड़वेज बस ने मारी कार को टक्कर, बस व कार खाई में गिरी

रोड़वेज बस ने मारी कार को टक्कर, बस व कार खाई में गिरी, एक महिला को गंभीर हालत में सीकर रैफर किया…

दों दिन पहले पलसाना के पास एक लॉक परिवहन बस ने ईंटों से भरी ट्रॉली को मारी थीं टक्कर…

रानोली :- सीकर के रानोली थाना इलाके में नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा टला एक रोडवेज बस जयपुर से सीकर की तरफ जा रही थी जों रानोली पुलिया के पास ऑवरस्पिड रोड़वेज बस डिवाइडर को पार करतें हुए दुसरी तरफ सीकर की तरफ से आ रही एक स्वीट कार को टक्कर मारी रोड़वेज व कार पल्टी खाकर हाईवे के पास बनी खाई में गिरी। कार चालक एक महिला को गंभीर हालत में सीकर रैफर किया गनीमत रहीं बड़ा हादसा होते होते बच गया रोड़वेज बस में करीब 40 सवारी थीं जों बच गई।

कार में तीन लोग सवार थे जिनमें से एक महिला को गंभीर हालत में एनएचआई की एंबुलेंस में सीकर रैफर किया गया हाईवे पर एक बार तो जाम भी लग गया था रानोली पुलिस भी मौके पर पहुंची और हाईवे से जाम को बहाल करवाया और कार को क्रेन की सहायता से खाई से निकालकर थानें पर खड़ी करवाया। दों दिन पहले पलसाना रानोली थाने के पास एक लॉकपरिवहन बस ने ईंटों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली को मारी थीं टक्कर, रानोली थाने के सामने रोज गुजरते हैं ऑवरस्पिड वाहन फिर भी पुलिस ऑवरस्पिड वाहनों पर कारवाई नहीं करतीं हैं।