प्रशिक्षु आरपीएस कृष्ण राज जांगिड़ ने देर रात को शहर के विभिन्न शराब ठेकों पर की कार्यवाई

रात को शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती, बिना लाइसेंस पिलाने पर गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

देर रात को शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन में है। नियम विरुद्ध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है।

रविवार रात आठ बजते ही डीएसपी कृष्णराज जांगिड़ सादा वर्दी में बाइक पर गश्त पर निकले। उन्होंने शहर के गांधी चौक, रोड नंबर एक, बस डिपो, पीरूसिंह सर्किल, रेलवे स्टेशन, रोड नंबर तीन, बाकरा मोड़, गुढ़ा मोड़, प्राइवेट बस स्टैंड, अग्रसेन सर्किल, बगड़ रोड, मंड्रेला रोड, पीपली चौक समेत शहर के प्रमुख स्थानों पर गश्त कर शराब ठेकों पर निगरानी की। डीएसपी जांगिड़ की ओर से गठित कोतवाली की टीमों ने शराब दुकानों के नजदीक थड़ियों व खाली जगहों पर शराब

पिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाई भी की। एएसआई राजेंद्र मीणा ने पुराना बस स्टैंड के पास बिना लाइसेंस दुकान में शराब पिलाने पर शराब जब्त कर आरोपी सुशील भार्गव को गिरफ्तार किया। इसी तरह एएसआई सांवरमल के नेतृत्व टीम ने बिना लाइसेंस दुकान पर शराब पिलाने पर ठिचोली निवासी आनंद के खिलाफ कार्रवाई की।

झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुये बिना लाइसेंस के बार चलाने वालो पर कार्यवाही की है। इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आज जानकारी देते | हुये बताया कि सुशील भार्गव पुत्र रघुवीर जाति भार्गव निवासी | वार्ड नम्बर 22 मोहल्ला भार्गव, आनन्द पुत्र राजपाल जाति जाट उम्र 21 साल निवासी ठींचोली थाना सिंघाना, धर्मेन्द्र पुत्र ताराचंद जाति जाट उम्र 43 साल निवासी चारणवासी थाना धनूरी, लाल | मोहम्द पुत्र मोहमद इबराहीम जाति फकीर उम्र 45 साल निवासी वार्ड नम्बर 35 मौहल्ला मुस्लीम स्कुल के पास झुंझुनू आदि उक्त सभी आरोपी बिना लाइसेन्स के बार चलाना पाया जाने पर कार्यवाही की गई।

उक्त आरोपियों के पास से कुछ मात्रा में देशी शराब, नकदी पैसे बरामद किये गये है। जिनको जब्त कर लिया गया है। उक्त सभी आरोपियों धारा 41 (1) (बी) दप्रस में चैक लिस्ट मूर्तिब कर गिरफतार नही करने का निर्णय लिया गया।

पद संभालते ही एक्शन में प्रशिक्षु RPS:ठेकों पर रात आठ बजे बाद सादी वर्दी में स्कूटी पर जांच करने निकले थाना प्रभारी

झुंझुनूं शहर में 15/6/2023 रात आठ बजे बाद शराब ठेकों के खुलने और अवैध तरीके से शराब मिलने की सूचना पर गुरुवार देर रात प्रशिक्षु आरपीएस कोतवाली थाने के नए प्रभारी कृष्णराज जांगिड़ सादी वर्दी में स्कूटी पर सवार होकर जांच को निकले थे।

आगे-आगे स्कूटी पर सवार कृष्णराज और पीछे पुलिस टीम अनेक शराब ठेकों पर पहुंची। परंतु जांच की सूचना लीक होने की वजह से उन्हें कोई शराब ठेके तो खुले नहीं मिले। हालांकि शराब ठेकों के पास कई खुली दुकानों में शराब पीते व्यक्ति जरूर मिले। इनमें कई व्यक्तियों से समझाइश का प्रयास किया गया, तो उल्टा पुलिस के साथ ही मारपीट करने लगे। इस पर कुछ व्यक्तियों को पकडकर कोतवाली लाया गया और पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।