Accident News अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई: महिला की मौत

गुढ़ागौड़जी. स्टेट हाइवे नम्बर 37 पर टोडी के पास ओवरटेक करते समय एक कार अंसतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। कार पेड़ से टकराने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गुढ़ागौड़जी में पेड़ से टकराई कार । ग्रामीणो ने बड़ी मशक्कत से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

निजी एम्बुलेस से घायलों को उदयपुरवाटी के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के लिए रैफर कर दिया। मौके पर पहुंची गुढ़ागौड़जी पुलिस ने शव को गुढ़ागौड़जी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।

पुलिस के अनुसार लोहारू के पास खरकड़ी गांव निवासी सुगनी देवी (70) पत्नी पन्नालाल गुर्जर अपने बेटे विनोद, बहू सोमवति पत्नी विनोद व पोते जयेश के साथ कार में पीहर खंडेला आई थी। यहां से वापस लौटते समय गुढ़ागौड़जी में किसी वाहन को ओवरटेक करते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई

हादसे में कार का आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। आगे के दोनों एयर बैग खुल गए। इससे गाड़ी चला रहा विनोद व उसके पास वाली सीट पर बैठी सोमवति बच गई।

👉राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष जैदिया आज झुंझुनूं में

झुंझुनूं : राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) झुंझुनूं दौरे पर रहेंगे। वे सोमवार को रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस झुंझुनूं में करने के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर डॉ खुशाल की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित बैठक में हिस्सा लेंगे। वे इस दौरान नवीन सफाई कर्मचारी भर्ती के संबंध में भी चर्चा करेंगे, साथ ही सफाई कर्मचारियों को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी देंगे।