मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस स्टूडेंट की हत्या, शव हॉस्टल के पास फेंका

मेडिकल कॉलेज में MBBS स्टूडेंट की हत्या का मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

शव को फेंका हॉस्टल के पास, CCTV कैमरे मिले खराब, पुलिस की मोबाइल कॉल डिटेल पर टिकी जांच, मृतक के एक पैर और हाथ में है फ्रैक्चर, शव के पास मिला चश्मा, हनिमेश के रूम के बाहर लगा कैमरा मिला बंद, हत्या की ओर इशारा कर रही है पुलिस जांच, हाथ- पैर में फ्रैक्चर व शव के पास मिले चश्मे से हत्या की जताई जा रही आशंका, मेडिकल कैंपस के ही हो सकते हैं हत्यारे,

पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश, FSL टीम, डॉग स्क्वायड सहित पुलिस टीमें कर रही है मामले की जांच, पुलिस कई लोगों से कर रही पूछताछ

सीकर के एस के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट की मौत का मामला, परिजन सीकर के एस के हॉस्पिटल में मोर्चरी के बाहर बैठे,शहर डिप्टी वीरेंद्र शर्मा और सदर थाना अधिकारी अशोक चौधरी भी मौके पर मौजूद

दरअसल बांसवाड़ा का हनिमेश (20) एसके मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था। वह गर्मियों की छुट्टियों के बाद 12 जून को कॉलेज पहुंचा था। इसके बाद वह नियमित क्लास नहीं कर रहा था। बॉयज हॉस्टल में ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 126 में रहता था। सोमवार रात 9 बजे तक हनिमेश बालकनी में मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। उसके बाद वह साथी स्टूडेंट को नजर नहीं आया। मंगलवार सुबह हनिमेश का शव बॉयज हॉस्टल के पीछे पड़ा मिला। स्टूडेंट के एक पैर और एक हाथ फ्रैक्चर है। सूचना पर कॉलेज प्रिंसिपल मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी सदर पुलिस को दी। एसपी करण शर्मा ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। डॉग स्कावयड के जरिए भी जांच पड़ता है। पुलिस कॉलेज स्टूडेंट्स स्टाफ से भी पूछताछ में जुटी है। लेकिन देर रात तक आरोपियों का पता नहीं लग पाया है।

मां बोली- मर्डर हुआ है, मुझे तो मेरा बेटा चाहिए

हनिमेश के परिजन मंगलवार शाम एसके मेडिकल कॉलेज पहुंचे। परिजन प्रिंसिपल से उलझ गए। पिता रमेशचंद्र खांट और मां शारदा ने कॉलेज की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। मां शारदा ने दावा कि मर्डर किया है। उसे मारकर हॉस्टल के नजदीक पटका गया है। जिसने भी ऐसा किया, उसे फांसी दी जाए। परिजन दोषियों को पकड़ने के बाद ही शव लेने की जिद्द पर अड़े रहे।