पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस नेता सचिन पायलट बुधवार को इलाके के गुड़ा गांव में आएंगे।
वे यहां सैनिक कल्याण राज्यमंत्री व स्थानीय विधायक राजेंद्रसिंह गुढ़ा की ओर से बुलाए गए किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारियों के लिए प्रदेश के पायलट समर्थक इलाके में डेरा जमाए हुए हैं।कार्यक्रम को लेकर मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने बताया कि पायलट की यह मीटिंग ऐतिहासिक होगी। एक लाख लोगों के लिए बैठने की व्यवस्थाएं की गई है। महिलाओं व पुरुषों के बैठने की अलग अलग व्यवस्था की गई है। अतिथियों के लिए 30 गुणा 60 स्क्वायर फीट का मंच लगाया गया है।
इसके ठीक सामने करीब 50 बीघा जमीन में लोगों के लिए बैठने की व्यस्था की गई है। सभा स्थल के पास ही हेलीपैड बनाया गया है। जिस लिबर्टी फार्म हाउस पर सचिन पायलट की सभा होनी है वहां करीब 50 बीघा में सभा की तैयारियां की गई है। सभा स्थल से 10 फीट ऊपर मंच लगाया गया है। पायलेट की मीटिंग के मध्यनजर मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा मंगलवार को सभा स्थल पर ही रहे।