Train की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi सप्ताह में 5 दिन चलने वाली सादुलपुर-जयपुर ट्रेन होगी नियमित

सप्ताह में 5 दिन चलने वाली सादुलपुर-जयपुर ट्रेन होगी नियमित, गंगानगर तक होगा विस्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Railway station Jhunjhunu, Train News, Jhunjhunu Train, Jhunjhunu Jaipur Train

जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सप्ताह में पांच दिन चलने वाली सादुलपुर-जयपुर ट्रेन अब नियमित चलेगी। इसका श्रीगंगानगर तक विस्तार भी होगा। दरअसल रेलवे की ओर से सादुलपुर से जयपुर के बीच सप्ताह में पांच दिन ट्रेन चलाई जाती है।

यह ट्रेन सुबह 6.10 बजे सादुलपुर से रवाना होकर 8.13 बजे झुंझुनूं पहुंचती है। यहां दो मिनट के स्टॉपेज के बाद 11.25 बजे जयपुर पहुंचती है। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर जयपुर से चलकर शाम 4.10 बजे झुंझुनूं पहुंचती है। दो मिनट के स्टॉपेज के बाद शाम को 6.40 बजे सादुलपुर पहुंचती है। अब इस ट्रेन का विस्तार गंगानगर तक किया जाएगा।

रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। सब कुछ ठीकठाक रहा तो अगले महीने यह ट्रेन नियमित रूप से गंगानगर से झुंझुनूं होकर जयपुर तक चलेगी इस ट्रेन का संचालन अगस्त 2021 में शुरू किया गया था। तब से यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन मंगलवार व गुरुवार को सादुलपुर से जयपुर नहीं जाती ।

यह होगा फायदा: सादुलपुर- जयपुर ट्रेन का श्रीगंगानगर में विस्तार हो जाने से यह ट्रेन शेखावाटी के तीन जिलों झुंझुनूं, सीकर, चूरू के लोगों को जयपुर व हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर तक जाने का सफर आसान होगा। अभी झुंझुनूं जिले के लोगों के लिए हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के लिए कोई ट्रेन सुविधा नहीं है।

सादुलपुर से श्रीगंगानगर के बीच ट्रेन भादरा, गोगामेड़ी, नोहर, ऐलनाबाद, टीब्बी, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जंक्शन, सादुलपुर शहर में रुकेगी। सुबह के समय यह ट्रेन जयपुर जाने के लिए लोगों के मुफीद है। इस कारण लोग इस ट्रेन को नियमित करने की मांग कर रहे हैं।

रेलवे द्वारा ट्रेन नंबर 09705 एवं 09706 जयपुर-सादुलपुर-जयपुर ट्रेन का विस्तार श्रीगंगानगर तक किया जा रहा है। इसके साथ ही इस गाड़ी को सप्ताह में 5 दिन चलाने की बजाय अब इसे प्रतिदिन संचालित किया जाएगा। रेलवे के एक अधिकारी से प्राप्त एक पत्र के अनुसार हालांकि अभी इसके संचालित करने की तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि इसे एक मई से चलाया जा सकता है। पत्र के अनुसार इस गाड़ी का जयपुर से चलने का समय दोपहर 1:05 का रहेगा। यह अपने पूर्व के टाइम टेबल के अनुसार पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर ठहराव करते हुए शाम 6:40 पर सादुलपुर, रात्रि 10:40 पर हनुमानगढ़ पहुंचेगी तथा मध्य रात्रि 12 बजकर 35 मिनट पर श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

इस गाड़ी का श्री गंगानगर से जयपुर के लिए प्रस्थान करने का समय रात्रि 11 बजकर 45 मिनट रहेगा। यह गाड़ी मध्य रात्रि 1 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंचेगी। सुबह 6:40 पर सादुलपुर, सुबह 7:10 पर लोहारू जंक्शन पहुंचेगी। इस गाड़ी का सूरजगढ़, चिड़ावा, रतन शहर, झुंझुनूं, डूंडलोद मुकुंदगढ़, नवलगढ़, सीकर, रींगस, चोमू सामोद और जयपुर पहुंचने का समय पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही रहेगा। यह गाड़ी जयपुर पूर्वाहन 11 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी।

इस रेल सेवा में दो गार्ड डिब्बों में सिटिंग रिजर्व श्रेणी में डी क्लास कैबिन के दो डिब्बे, 7 डिब्बे जनरल क्लास और एक डिब्बा द्वितीय शयनयान श्रेणी का रहेगा। इस गाड़ी में कुल दस डिब्बे होंगे। इस गाड़ी के संचालन से शेखावाटी अंचल में झुंझुनूं जिले के नवलगढ़, डूंडलोद मुकुंदगढ़, झुंझुनूं, रतन शहर, चिड़ावा, सूरजगढ़ आदि स्टेशन क्षेत्रों के रेल यात्रियों को सबसे अधिक फायदा मिलेगा क्योंकि झुंझुनूं जिला देश में सैन्य बहुल जिले के रूप में अपनी पहचान रखता है, इसलिए अब इस जिले के श्रीगंगानगर बॉर्डर पर तैनात फौजी भाईयों को देश के बॉर्डर से अपने गांव तक और अपने गांव से देश के बॉर्डर तक आवागमन की सीधी रेल सेवा मिल सकेगी। इसके साथ ही जयपुर तक आवागमन के लिए यह गाड़ी झुंझुनूं जिले के रेलयात्रियों के लिए जयपुर दिल्ली जयपुर सैनिक एक्सप्रेस, जयपुर लोहारू जयपुर पैसेंजर के बाद तीसरी नियमित ट्रेन होगी।

मीटर गेज रेलवे लाइन के समय शेखावाटी में साल 2005 में जयपुर से श्रीगंगानगर वाया सीकर, झुंझुनूं, लोहारू, सादुलपुर, हनुमानगढ़ रेल सेवा ट्रेन नंबर 0711 तथा 0712 संचालित हुई थी जिसकी क्रॉसिंग दोपहर 2 बजे झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर हुआ करती थी। वह गाड़ी उस वक्त की फेमस गाड़ियों में से एक गाड़ी थी, जिसमें यात्री भार भी बहुत था।