
झुंझुनूं शहर में IPL पर सट्टा लगाते सटोरियों पर में कार्रवाई
IPL मैच के शुरू होते ही सट्टा बाजार गर्म होने लगा है, और सटोरी भी डिजीटल तरीके से मैच में पैसे लगा रहे है
कोतवाली पुलिस ने फुटला बाजार में की सटोरियों पर कार्रवाई, पुलिस ने लाखों रुपए के सट्टा लगाते 4 सटोरियों को पकड़ा, सट्टे से जुड़ा सामान, मोबाइल, बही खाते, किया बरामद
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर शहर के फूटला बाजार क्षेत्र में एक मकान पर दबिश दी गई। मुखबीर सूचना मिली कि कस्बा झुन्झुनू में मोहल्ला चौपदारान में स्थित इदरीश पुत्र इदू चौपदार जाति चौपदार मुसलमान के घर पर चैन्नई वर्सेज बंगलौर आई पी एल क्रिकेट लीग मैच पर सुनिल पुत्र विजेन्द्र जाट सीतसर तसलीम पुत्र असलम मोहल्ला चौपदारान झुन्झुनू मक़सूद पुत्र डाक्रम अली चौपदार मोहल्ला चौपदारान झुन्झुनू व मनोज पुत्र तुलसीराम माली गणेशपुरा नवलगढ सट्टे की खाईवाली कर रहे हैं।
मकान चार दीवारी से घिरा हुआ है। अतः तलाशी हेतू धारा 5 आर पी जी ओ का वारण्ट प्राप्त किया जाकर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगडा द्वारा गय जाप्ता के मकान ईदरिश पर दबिश दी गई जहां पर मुल्जिमानो द्वारा क्रिकेट मैच पर सटटे की खाईवाली की जा रही थी जिनके पास से एक पेटी (सूटकेश) जिसमें निचे की तरफ 24 मोबाईल लगे हुए थे जो उपर लगे 24 स्पीकरों से कनेक्ट हो रखें थे. जिसमें केबिल कनेक्ट होकर एक माउथ पीस लगा हुवा था बेट्री चार्जींग व मोबाईल चार्जिंग के स्वीच लगे हुए थे. दो लेपटॉप, एक सेमसंग कम्पनी का कीपेड मोबाईल टेबलेट जिसमें क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण चल रहा था एक वाई फाई डोंगल एक मोबाईल जिसमें क्रिकेट सट्टे की भाव चल रहे थे कुल 11 मोबाईल 4 मोबाईल चार्जर, एक इलेक्ट्रीक पॉवर बोर्ड जिससे 5 प्लग व एक स्वीच एक इण्डीकेटर लगा हुआ था, 8 रजिस्टर व जिनमें सटटे की खाईवाल के हिसाब लिखा हुआ था मिले, 4 बॉल पेन जिनसे क्रिकेट सट्टे का हिसाब लिखा जा रहा था।
मुल्जिमानों द्वारा लाखों रुपये की सटटे की खाईवाली कर एक पक्ष को नाजायज लाभ व दूसरे की नाजायज हानि पहुंचाई जाने पर गिरफतार किया गया व सटटा उपकरणों को जप्त किया गया
झुंझुनूं में 7 दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई