सौरभ स्वामी होंगे सीकर के नये जिला कलेक्टर
सीकर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव नागौर के नए जिला कलेक्टर होंगे
सौरभ स्वामी सीकर जिले के नए प्रशासनिक मुखिया होंगे. वे साधारण परिवार से तालुक रखते हैं. उनके पिता (IAS Sourabh Swami Story) हरियाणा में रेहड़ी चलाते थे. सौरभ ने पहले ही प्रयास में आईएएस बनकर अपने पिता के सपनों को पूरा किया.
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
39 IAS अफसरों के तबादले, 2 IAS को अतिरिक्त प्रभार, IAS शिखर अग्रवाल, अध्यक्ष, राज.राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल,जयपुर IAS महावीर प्रसाद, महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, अजमेर का अतिरिक्त प्रभार, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
वे प्रोबेशन के दौरान प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में उपखंड अधिकारी भी रह चुके हैं. उनका जन्म हरियाणा के चरखी दादरी में हुआ. मिठाई की रेहड़ी लगाकर परिवार का गुजारा करने वाले संघर्षशील पिता अशोक स्वामी के सपने को उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से न केवल साकार किया, बल्कि पहले ही प्रयास में 149वां रैंक प्राप्त कर आईएएस बन गए.
आईएएस सौरभ ने बीटेक किया. इसके बाद कुछ साल इंजीनियरिंग की नौकरी की और बाद में सिविल सर्विस की तैयारी. उन्होंने वर्ष 2014 में पहले ही प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण कर ली और 2015 के बैच में आईएएस हो गए.