
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देश के अनुपालना में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू पर तीन दिवसीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड अभिशंषा शिविर का आयोजन दिनांक 22 से 24 नवंबर तक स्काउट गाइड खेल मैदान पर किया जा रहा है।
सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर में स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, चिन्ह, सेल्यूट, बाया हाथ मिलाना, इतिहास विकास, मूलभूत सिद्धांत, उद्देश्य, नीति, नियम व ध्वज शिष्टाचार ,मार्च पास्ट ,ड्रिल सहित विभिन्न दस्तावेजों की परीक्षाएं स्वतंत्र परीक्षकों द्वारा ली जा रही है। राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा यादराम आर्य असिस्टेंट ट्रेनर को मुख्य परीक्षक नियुक्त किया गया।
22 फरवरी को मिलेगा राज्य पुरस्कार अवार्ड
पुरस्कार परीक्षा में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 156 स्काउट्स एवं 30 गाइड राज्य पुरस्कार की परीक्षा दे रही हैं, इनके उत्तीर्ण होने पर 22 फरवरी 2022 को माननीय राज्यपाल के हस्ताक्षरित राज्य पुरस्कार अवार्ड से इन स्काउट गाइड को सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड इनके जीवन के लिए सार्थक सिद्ध होगा। इस दौरान शिविर में बाबूलाल गुर्जर, बंसीलाल, नाहर सिंह गिल, चिरंजीलाल शर्मा, नरेश सिंह तवर, प्रवीण कुमार, विजय कुमार गर्वा, हेमराज,मनोज कुमार शर्मा, जयचंद भड़िया, दिनेश कुमार बुगालिया, खेतराम, शुभकरण,शेरसिंह, हरिराम मोरवाल ,जीता राम,सहित विभिन्न दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा परीक्षाएं ली जा रही है इसी प्रकार गाइड विभाग में सीओ गाइड सविता कुमारी महिला के नेतृत्व में सुमन डॉरा,पूनम मीणा एवं दिनेश कुमार आदि शिक्षकों द्वारा परीक्षा ली जा रही है।