झुंझुनूं शहर के रोड नंबर 2 पर आज सुबह हादसा हो गया। यहां रेडी स्टार गारमेंट्स के पास एक तेज रफ्तार स्कूटी और सामने से आ रही कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। घटना सुबह करीब 9:00 बजे की बताई जा रही है। दुर्घटना में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में स्कूटी सवार दो नाबालिग युवक घायल हो गए। वहीं, दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां बगड़ थाना इलाके के गांव बख्तरपुरा निवासी दीपांशु पुत्र आलोक (15) को गंभीर हालत के चलते जयपुर रेफर कर दिया गया। वहीं, दूसरा घायल नाबालिग युवक चूरू के नोरंगपुरा गांव निवासी विकास पूनिया 15 को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार
पुलिस को घटना का सीसीटीवी मिला है। जिसमें स्कूटी और कार की आमने सामने की भिड़ंत नजर आ रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद एक्सीडेंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त स्कूटी को थाने लाए। वही घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से फरार कार चालक की तलाश कर रही है।