मृतक राजवीर के परिजनों की है तलाश Jhunjhunu News

मृतक राजवीर के परिजनों की है तलाश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सिंघाना पुलिस को मिला अज्ञात राजवीर के परिजनों की तलाश है ज्ञात रहे कि शनिवार सुबह मोई सादा मोड़ सिंघाना पर रोड़ के किनारे अज्ञात अधेड़ युवक का शव मिला है सिंघाना थानाधिकारी भजना राम ने जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है थाना अधिकारी ने बताया कि एफएसएल एवं एमओभी टीमें भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है

मृतक के शव को कॉपर मोर्चरी में रखवा दिया गया है मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष के करीब हो सकती है उसने नीले रंग की जींस पैंट व टी शर्ट एवं नीले रंग की जैकेट, पैरों में जूते पहने हुए हैं मृतक के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में RJS व हिंदी में राजवीर लिखा हुआ है पुलिस को प्रथम दृष्टि में मृतक का नाम राजवीर ही प्रतीत हो रहा है थानाधिकारी भजना राम ने मृतक राजवीर के परिजनों की तलाश करने में आमजन से सहयोग की अपील की है कि मृतक की शिनाख्त हो सके। जो कोई भी उक्त राजवीर के बारे में कुछ भी जानता हूं तो कृपया सिंघाना थाना अधिकारी के मोबाइल नंबर पर सूचना देने 01593-220081 📞 9829326156