मृतक राजवीर के परिजनों की है तलाश

सिंघाना पुलिस को मिला अज्ञात राजवीर के परिजनों की तलाश है ज्ञात रहे कि शनिवार सुबह मोई सादा मोड़ सिंघाना पर रोड़ के किनारे अज्ञात अधेड़ युवक का शव मिला है सिंघाना थानाधिकारी भजना राम ने जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है थाना अधिकारी ने बताया कि एफएसएल एवं एमओभी टीमें भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है

मृतक के शव को कॉपर मोर्चरी में रखवा दिया गया है मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष के करीब हो सकती है उसने नीले रंग की जींस पैंट व टी शर्ट एवं नीले रंग की जैकेट, पैरों में जूते पहने हुए हैं मृतक के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में RJS व हिंदी में राजवीर लिखा हुआ है पुलिस को प्रथम दृष्टि में मृतक का नाम राजवीर ही प्रतीत हो रहा है थानाधिकारी भजना राम ने मृतक राजवीर के परिजनों की तलाश करने में आमजन से सहयोग की अपील की है कि मृतक की शिनाख्त हो सके। जो कोई भी उक्त राजवीर के बारे में कुछ भी जानता हूं तो कृपया सिंघाना थाना अधिकारी के मोबाइल नंबर पर सूचना देने 01593-220081 📞 9829326156
