
चेयरमैन विद्या विहार पिलानी श्रीमती कमलेश रोहिताश रणवा ने अपने कार्यों के बलबूते पर लहराया परचम ।
विद्या विहार पट्टे बाटने में व अन्य प्रशासनिक कार्यों के फलस्वरूप झुंझुनू जिले में दूसरे स्थान पर रही ।
आज दिनांक 24 दिसंबर तक लगभग 1000 पट्टो से अधिक पट्टे वितरित किए गए ।
सफाई व्यवस्था , बस स्टैंड पर व्यापत समस्याओं का समाधान ,इंदिरा रसोई का संचालन बेहद बेहतर तरीके से व सीताराम भंडार से लेकर बिट्स तक की प्रमुख सड़क पर सुंदर रोशनी की व्यवस्था करवाई है
राज्य सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से नगर पालिका चैयरमैन रहते हुए विद्या विहार नगर पालिका में लागू कर रही हैं ।
चैयरमैन साहिबा ने अपने कठिन , अथक , सुदृढ़ प्रयासों से पूरे जिले में दिलाया है ,दूसरा स्थान ।
इन वजहों से राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री श्री बृजेन्द्र ओला जी ने चैयरमैन श्रीमती कमलेश रोहिताश रणवा को किया सम्मानित