Vikash Jakhar शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ का अनशन खत्म

विकास जाखड़:आपके समर्थन ,प्यार ऒर मेरी सेहत की कामना को ध्यान में रखते हुए मैं आज अनशन तोड़ अपनी लड़ाई को भगतसिंह ,सुभाष चंद्र बॉस के आदर्शों के साथ जारी रखूंगा
Jai hind

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

विकास जाखड़ ने 17 जनवरी से अनशन शुरू किया था आज 30 जनवरी को महावीर चक्र विजेता विजेंद्र सिंह जी द्वारा अनशन तुड़वाया गया

विकास जाखड़ का अनशन खत्म महावीर चक्र विजेता व विद्यार्थियों ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया विकास जाखड़ का बड़ा बयान लड़ाई आगे भी जारी रहेगी विकास जाखड़ की बड़ी बहन हुई उग्र

साथियों आज विकास जाखड़ ने विधार्थियों/युवाओं और फौज के साथियों के प्यार व दबाव में शहीद दिवस पर आमरण अनशन के 14 वें दिन 2.50 बजे अपना अनशन तोड़ दिया है।अंग्रेज तो दुसरों पर अत्याचार करते थे..पर ये सरकार अपने ही बच्चों युवाओं का शोषण करती है…समझौता नहीं होगा…लड़ाई जारी रहेगी