आबूसर में शेखावटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 28 फरवरी से

आबूसर में शेखावटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 28 फरवरी से

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कोरोना संक्रमण के कारण मेला 28 जनवरी की जगह अब 28 फरवरी से आयोजन किया जायेगा

झुंझुनूं : जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र झुंझुनूं के तत्वावधान में शेखावटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 28 फरवरी से 9 मार्च 2022 तक ग्रामीण हाट आबूसर में आयोजित होगा। केंद्र के महाप्रबंधक योगेश शर्मा ने बताया कि मेले में हस्तशिल्प, लघु उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग इकाइयों एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा। मेले में सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन होगा। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, खान-पान की स्टॉल्स लगाई जाएंगी। वहीं किसानों को खेती में विभिन्न नवाचारों यथा जैविक खेती इत्यादि की जानकारी प्रदान करने के लिए भी कृषि विभाग के समन्वय से स्टॉल्स लगाई जाएंगी।