बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध रहे हैं. कपल पिछले काफी समय से रिलेशनशिप के चलते सुर्खियों में रहा है. दोनों साथ में शेरशाह मूवी में भी नजर आए.कई लोगों का मानना है कि दोनों की नजदीकियां शेरशाह की शूटिंग के दौरान बढ़ीं, लेकिन ऐसा नहीं है.शादी से ठीक पहले एक नजर इनकी लव स्टोरी पर…
सिद्धार्थ कियारा की पहली मुलाकात लस्ट स्टोरी फिल्म की रैप-अप पार्टी में हुई थी. दोनों पार्टी में मिले, बातचीत हुई और दोनों ने पार्टी क्रैश कर दी. यानी दोनों बीच पार्टी से ही एक-दूसरे के साथ निकल गए.
बातचीत का सिलसिला निकल पड़ा और इसी बीच करण जौहर ने दोनों को शेरशाह फिल्म में साथ कास्ट कर लिया. शूटिंग के सिलसिले में दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं और दोनों को एक साथ कभी डिनर डेट तो कभी वेकेशन पर स्पॉट किया गया. दोनों 2019 में न्यूईयर मनाने साथ साउथ अफ्रीका गए थे.
रिलेशनशिप को सीक्रेट रखते हुए दोनों ने साथ तस्वीरें तो नहीं पोस्ट कीं, लेकिन एक जैसा बैकग्राउंड होने पर दोनों के रिश्ते को हवा मिल गई. रिलेशनशिप में डेढ़-दो साल ही बीते थे कि 2021 में सिद्धार्थ ने कियारा को अपने पेरेंट्स से मिलवा दिया. एक-दूसरे के पेरेंट्स ने भी मुलाकात की. इसी समय करण जौहर ने दोनों के रिश्ते से पर्दा उठाया.