झुंझुनूं में लगे विजेंद्र ओला मुर्दाबाद के नारे: नगर परिषद सभापति नगमा बानो,मनोनीत पार्षद तयैब अली का विरोध

नगर परिषद सभापति नगमा बानो,मनोनीत पार्षद तयैब अली का विरोध

वार्ड नंबर 36 में विकास नहीं करने का लगाया आरोप, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत निकाली जा रही रैली का किया विरोध, ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली ने समझाइश का किया प्रयास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

वार्ड नंबर 43 में जनता ने दिखाए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को काले झंडे। और साथ ही विधायक बृजेंद्र सिंह ओला के खिलाफ मुर्दा बाद के नारे लगाए।

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पार्षदों द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर आज वार्ड नंबर 43 में लोगो ने जम कर विधायक के खिलाफ नारे बाजी की। जनता ने MLA के खिलाफ आक्रोश जताया। वार्ड वाशियो ने लगाया सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों का शोषण कर रही कांग्रेस सरकार व उसके कार्यकर्ता। लोगो ने कहा विधायक बृजेंद्र ओला सिर्फ अपने खास जमचो का काम करते है । आम जन की कही कोई सुनवाई नहीं होती। हर वार्डो में विधायक के खास चमचे चेले चपेटे घूमते रहते है जिनका काम सिर्फ और सिर्फ विधायक की दलाली और गुलामी करना है।

वार्डो में 5 साल में एक भी काम पूरा नहीं हुआ आम जन अफसरों के चक्कर और सरकारी महकमों के चक्कर काट काट कर थक चुकी है। चुनावी सालो में अपना प्रचार करने कांग्रेस पार्टी आती है इसके अलावा एक दिन भी कोई पूछने नही आता न ही कोई काम पार्षद द्वारा करवाया गया न ही विधायक द्वारा। इसलिए आज मोहल्ला खोरा में युवाओं ने कांग्रेस के खिलाफ और विधायक के खिलाफ मुर्दा बाद के नारे लगा कर अपने आक्रोश जताया।