राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोबिया के विधार्थियो ने किया नाम रोशन

विद्यालय के तीन छात्र / छात्राओं क्रमश : शुभम , अंकिता एवम मुस्कान कुमारी का NMMS परीक्षा 2021 – 22 में मेरिट में स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है ।
संस्था प्रधान श्री संदीप कुमार ने बताया की विद्यालय के छात्र शुभम ने राज्य स्तर पर 35 वी रैंक , अंकिता ने 61 वी तथा मुस्कान कुमारी ने 63 वी रैंक प्राप्त की है ।
अब इन होनहार बच्चो को भारत सरकार द्वारा प्रत्येक छात्र / छात्रा को कक्षा 9 से 12 वी तक नियमित अध्ययन करने पर प्रति वर्ष 12000 रूपए की छात्रवृत्ति मिलेगी ।
मैरिट में आने पर बच्चो , संस्थाप्रधान , व शिक्षको को परिजनों तथा ग्रामीणों ने उज्जवल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी