ATM Robbery कार सवार बदमाशों ने एटीएम मशीन को काटकर 10 लाख से ज्यादा की नकदी ले उड़े Jhunjhunu News

कार सवार बदमाशों ने एटीएम से लूट की वारदात को दिया अंजाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं शहर के रोड नंबर 3 पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम को चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपए लूट लिए। यह वारदात शनिवार रात करीब 3:11 बजे की है। ब्रेजा कार में आए बदमाशों ने पहले एटीएम की रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था, जिससे चोरों को आसानी हुई।

जानकारी के अनुसार बदमाश 3:11 बजे एटीएम के अंदर आए। यहां महज 10 मिनट के भीतर एटीएम को कटर से काटकर उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए। लूट की सूचना स्थानीय लोगों ने करीब 4:00 बजे पुलिस को दी, जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस और मोबाइल फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

चोरों ने पहले एटीएम के शटर को नीचे कर दिया और फिर कटर से एटीएम मशीन को काटकर पैसे निकाल लिए। घटनास्थल पर दो पहियां 100-100 रुपये के नोटों की) मिलीं, लेकिन मुख्य मशीन गायब थी। पुलिस को संदेह है कि चोरों ने पूरी योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ASI प्यारे लाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया। कोतवाली थाना अधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांग शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस एटीएम में दो दिन पहले ही नकदी डाली गई थी।