प्रशासन की टीम को आया जीतने में जोर
रोमांचक मुकाबले में महज 9 रन का रहा हार-जीत का अंतर
प्रदूषण मुक्त सप्ताह के तहत मीडिया और प्रशासन का मैत्री क्रिकेट मैच
झुंझुनू 4 जून। जिला प्रशासन और राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में दिल्ली पब्लिक स्कूल में जिला प्रशासन और मीडिया का मैत्री मैच रखा गया जिसमें अंतिम गेंद तक चले संघर्ष में टीम प्रशासन और टीम मीडिया की हार-जीत का अंतर महज 9 रन रहा।
टीम प्रशासन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बुहाना उपखंड अधिकारी सुनील चौहान के शतक (100) की बदौलत 159 रन का स्कोर बनाया, वहीं जवाब में टीम मीडिया ने 150 रन बनाकर कड़ी टक्कर दी। इससे पहले टीम प्रशासन के नॉन प्लेइंग कप्तान अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ और टीम मीडिया के कप्तान जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह के बीच टॉस हुआ, जिसमें टीम प्रशासन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
टीम प्रशासन की शुरुआत अच्छी नहीं रही कप्तान और झुंझुनूं उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा दो चौकों की मदद से 9 रन बनाकर रियाज की बॉल पर इम्तियाज अली के हाथों कैच आउट हो गए। वहीं नावेद भी महमूद की बोल पर महज 1 रन बनाकर प्रदीप गढ़वाल के हाथों कैच आउट हो गए। वहीं उप कप्तान दीपक धनेटवाल भी शून्य पर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद उपखंड अधिकारी बुहाना सुनील चौहान ने शानदार 100 रन बनाकर और तहसीलदार सुभाष ने 32 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। सुनील चौहान शतक बनाने के बाद सुरेंद्र शर्मा का शिकार बने और क्लीन बोल्ड हुए।
टीम प्रशासन में सुनील चौहान के 100 रन और सुभाष तहसीलदार मंडावा 32 के रन के बाद सर्वाधिक योगदान अतिरिक्त 12 रनों का रहा। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी मीडिया टीम ने टीम मीडिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं। इम्तियाज अली ने 47 रनों की आतिशी पारी खेली, वहीं मोहम्मद फ्य्यूम ने 58 रन बनाकर मैच को रोमांचक मुकाबले में खड़ा कर दिया। इम्तियाज अली जहां कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा के हाथों कैच आउट हुए, वहीं मोहम्मद फय्यूम स्टंप आउट हुए। टीम प्रशासन की ओर से संदीप ने 4 और दीपक धनेटवाल ने 2 विकेट चटकाए।
मैच समाप्त होने के पश्चात जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए खिलाड़ियों को मेडल पहनाए। जिला कलक्टर कुड़ी ने इस दौरान जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने की बात भी कही। मैच का आंखों देखा हाल कमेंटेटर दिलीप सिंह खींची ने सुनाया। वहीं एंपायर के रूप में अमित महला, नीरज कुमार शर्मा और भूपेश मौजूद रहे। मैच में टीम मीडिया की तरफ से कप्तान हिमांशु सिंह, विकास पूनिया, कृष्ण स्वामी ने भी अपना योगदान दिया, वहीं उप कप्तान उत्तम जोशी, विमलेश शर्मा, योगेश शर्मा(झुंझुनूं न्यूज), फय्याज अली भाटी, राजेंद्र सिंधी, अरुण मूंड आदि मौजूद रहे, वहीं टीम प्रशासन की ओर से महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, वाटरशैड के एसई कुलदीप पूनियां, गुढ़ा तहसीलदार सुभाष स्वामी, आरटीएस कमलदीप पूनियां ने भी अपना योगदान दिया।