Jhunjhunu News झुंझुनूं पुलिस को मिली बड़ी सफलता
पुलिस ने चोरी और लूट की वारदात करने वाली गैंग को सरगना सहित पकड़ा, ATM लूट की योजना बनाते छह गिरफ्तार
गैंग के आधा दर्जन सदस्यों से ATM लूट में काम लेने वाला सामान भी पुलिस ने किया बरामद, कोतवाली पुलिस थानाधिकारी पवन चौबे और जिला स्पेशल टीम की टीम ने चूरू बाइपास से आरोपियों को पकड़ा
डेनिस उर्फ नरेश की पूरी गैंग को लग्जरी गाड़ी में पुलिस ने पकड़ा
हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया भी गिरफ्तारों में शामिल, मौके से फार्च्यूनर गाड़ी व ATM तोड़ने के उपकरण जब्त, ATM गार्ड को बंधक बनाकर ATM तोड़ने का था प्लान, SP शरद चौधरी ने किया मामला का खुलासा
प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि जिला झुन्झुनू व आसपास के क्षेत्र में ताबड़तोड रूप से एटीएम लूट व अन्य लूट की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में पूर्ण तैयारी से आये थे। अन्य और भी वारदातों में संलिप्ता की संभावना है जिसके बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार सभी मुल्जिमान हार्डकोर किस्म शातिर अपराधी है। जो अंतराज्जयीय स्तर पर श्री वारदातों को अंजाम देते हैं।
जिला झुन्झुनू के अतिरिक्त राजस्थान राज्य एवं अन्य राज्यों से भी मुल्जिमान के द्वारा की गई संभावित वारदातों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार मुल्जिम डेनिस उर्फ नरेश शाला धनूरी का एचएस अपराधी भी है। जिसने योजना के अनुसार एटीएम लूट की वारदात करने में माहिर नूंह जिले के हाफिज खान निवासी निवासी, नसवारी तथा रणवीर निवासी धान्धूका थाना नूंह सहित अन्य बदमाशों को एकत्रित कर वारदात के लिये लाया था।
गिरफ्तार मुल्जिमानः-
1. डेनिस उर्फ नरेश पुत्र रामचंद्र
2. विजय उर्फ भानू पुत्र झंडूराम
3. हाफिज खान पुत्र जुभा खान
4. धर्मपाल पुत्र महावीर
5. रणवीर पुत्र रतिराम
6. मोहन लाल पुत्र लालाराम
घर में बने पानी के टैंक में डूबने से विवाहिता की गई जान
चिड़ावा : शहर के नजदीकी गांव पदमपुरा, सुल्ताना में घर में बने पानी के टैंक से पानी भरते समय टैंक में डूबने से आज सुबह विवाहिता मंजू पत्नी राजेश उम्र 24 साल की जान चली गई। परिवार जन विवाहिता को चिड़ावा उप जिला अस्पताल लेकर आए, अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। विवाहिता के भाई वीरेंद्र निवासी बबाई, निमकाथाना ने रिपोर्ट दी है की मंजू की शादी 15 मई 2022 को पदमपुरा निवासी राजेश के साथ हुई थी। आज सुबह मेरी बहन घर में बने पानी के टैंक से पानी भर रही थी, अचानक पैर फिसलने से टैंक में गिर गई, टैंक की गहराई 17 से 18 फूट होने के कारण बहन डूब गई, और डूबने के कारण मौत हो गई। सूचना पर सुल्ताना थाना के एसएचओ भजनाराम, तहसीलदार कमलदीप पूनिया मौके पर पहुंचे। अस्पताल में विवाहिता का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या
चिड़ावा। थाना इलाके के गिडानिया गांव में शनिवार शाम को पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर शराब व्यापारी की हत्या कर दी। मामला करीब दो-तीन साल पहले मामूली कहासुनी के बाद पनपी रंजिश से जुड़ा है।
व्यापारी की हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जिसका रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं हत्या के आरोपी की धरपकड़ के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। जानकारी के अनुसार गिडानिया निवासी शराब ठेकेदार दलीप कुमार बुगालिया देर शाम को गांव में ही किराने की दुकान पर बैठा हुआ था। जहां आरोपी सुरेंद्र उर्फ मुरली पुत्र ईश्वर बुगालिया आया और दलीप से कहासुनी करने लगा। जिसने बाद में तैश में आकर दलीप के सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे दलीप गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने पहले चिड़ावा के निजी और बाद में उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना पर थानाधिकारी विनोद सामरिया मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
सीआई ने वारदात स्थल का जायजा लिया। थानाधिकारी सामरिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। उन्होंने बताया कि करीब दो-तीन साल पहले किसी बात को लेकर दलीप और सुरेंद्र में कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद से सुरेंद्र ने दलीप से दुश्मनी पाल रखी थी। शनिवार को सुरेंद्र ने दलीप से शराब मांगी थी। मगर दलीप ने मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी सुरेंद्र वापस चला गया। जो कि शाम करीब साढ़े छह बजे दलीप को ढूंढते हुए किराने की दुकान पर पहुंचा। जहां दुकान पर दलीप बैठा हुआ था। आरोपी सुरेंद्र ने दलीप के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बाद में आरोपी सुरेंद्र फरार हो गया। वहीं देर रात मृतक दलीप के बेटे विक्रम ने चिड़ावा थाने में आरोपी सुरेंद्र सहित 3 अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है।