युवक की पिपराली चौराहे से देर रात्रि अपहरण के बाद मारपीट:रेल पटरियों पर मिला युवक का शव
सीकर: दादिया गांव के पास रेल पटरियों पर मिला अपहृत युवक का शव, राजकीय चिकित्सालय में की मोर्चरी में रखवाया गया शव, झुंझुनूं निवासी आलोक के रूप में हुई मृतक युवक की शिनाख्त, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा, सूचना पर युवक के परिजन पहुंचे अस्पताल
रात 10 बजे पिपराली चौराहा से किया था अपहरण, हाथ पैर बांधकर दादिया इलाके में रेल की पटरी पर पटका, सुबह 5 बजे मिला कटा हुआ शव
पुलिस को दी रिपोर्ट में राजेंद्र प्रसाद (40) ने बताया कि सीकर में सुधीर गैस एजेंसी के सामने सात-आठ बदमाश बाइक व गाड़ी में सवार होकर आए और उसके आगे बाइक खड़े कर मारपीट करने लग गए। जिसके बाद बदमाशों ने उसे गाड़ी में डाल लिया और किडनैप कर एक सुनसान जगह पर ले गए। बदमाशों ने राजेंद्र प्रसाद के साथ गाड़ी में जमकर मारपीट की और उससे 30 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए।
घटना के बाद राजेंद्र पुलिस थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया । फिलहाल इस मामले में दादिया पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई रामावतार कर रहे हैं ।