सीकर शहर के बद्री विहार के पास गोली चलने की सूचना
सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची ने कारतूस भी किया जप्त, गाड़ी में सवार होकर आए थे चार बदमाश, किनसरिया निवासी जितेंद्र योगी पर गोली चलाने का बदमाशों ने किया प्रयास, पुलिस ने इलाके में कराई नाकेबंदी
नागौर निवासी युवक पर सीकर में फायरिंग की कोशिश, बद्री विहार के पास चाय की थड़ी पर बैठा था युवक, कार-बाईक पर आये थे बदमाश
पिस्टल की मैगजीन नीचे गिरी
इस दौरान अचानक गाड़ी में बदमाश आए और युवक पर फायरिंग की कोशिश की। फायर करते हुए पिस्टल की मैगजीन नीचे गिर गई। इस कारण युवक बच गया। तब बदमाश युवक से बैग छीनकर भाग गए। बैग में करीब छः लाख रुपए बताए जा रहे हैं
सीसीटीवी में दिखी बदमाशों की कार घटना के बाद युवक भी मौके से चला गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सीसीटीवी में बदमाशों की कार दिखाई दे रही है। कोतवाली पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश ने जुटी हुई है।
सीकर में फायरिंग कर भागे बदमाशों की तलाश के लिए झुंझुनूं जिलेभर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है । वारदात के बाद बदमाशों के झुंझुनूं होते हुए हरियाणा भागने की संभावना है।
सीकर, चूरू, झुंझुनूं सहित आसपास के इलाकों में विशेष नाकाबंदी की गई। आरोपियों की झुंझुनूं की ओर भागने की सूचना है। इधर घटना के बाद झुंझुनूं पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है। आरोपियों को पकड़ने के लिए झुंझुनूं , सिंघाना, खेतड़ी सहित आस पास के इलाकों में विशेष नाकाबंदी की गई है।