Accident: बारातियों से भरी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, कार सवार 8 बालिकाएं हुई घायल

बारातियों से भरी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, कार सवार 8 बालिकाएं हुई घायल | Churu News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चूरू मार्ग पर हुआ सड़क हादसा, हादसे में कार सवार 8 बालिकाएं हुई घायल, घायलों को करवाया जिला अस्पताल में भर्ती, सभी घायलों का चल रहा है अस्पताल में उपचार, सूचना पर रतनगढ़ पुलिस पहुंची घटनास्थल पर

दरअसल शादी की रश्में निभाने के बाद बारात दुल्हन को लेकर अपने घर जा रही थी जिसके बाद चूरू रोड़ पर पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रक ने बारातियों से भरी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर कितनी जोरदार थी कि इसका अंदाता इस बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ी एक तरफ से पूरी तरह दब गई. वहीं घटना में गाड़ी चला रहे वाहन चालक सहित आठ बालिकाएं भी घायल हो गई.

डीएपी से भरे ट्रक ने मारी टक्कर सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल एवं मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ में गर्ल्स कॉलेज के आगे संकट हरण बालाजी मंदिर के पास रहने वाले गिरधारी मेघवाल की पुत्री पूजा की शादी गांव बोथियासर निवासी नरेंद्र के साथ गुरुवार की रात संपन्न हुई थी.

शादी की रस्मे निभाने के बाद शुक्रवार अलसुबह बारात रवाना हुई. बारात में शामिल बालिकाओं से भरी गाड़ी जैसे ही चूरू रोड पर आई, तो सामने से डीएपी से भरे अनियंत्रित ट्रक ने बारात की गाड़ी के टक्कर मार दी.