Accident News ओवरटेक के चलते तीन वाहन आपस में भिड़े

कार,जीप और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत

फतेहपुर सालासर हाईवे पर बाटडा नाऊ गांव के पास कार जीप और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत।

ओवरटेक करने के चक्कर में तीनों वाहन एक दूसरे से भिड़े

भिड़ंत इतनी जबरदस्त कि दोनों छोटी गाड़ियों के उड़े परखच्चे।

भीषण एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत तो दो घायल बताए जा रहे हैं। जेसीबी की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड़ से हटाकर यातायात शुरू करवाया

एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तो वहीं घायलों को पहुंचाया धानुका अस्पताल ट्रोमा सेंटर।