SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण से जुड़ा मामला : भरतपुर रिजर्व पुलिस लाइन से ट्रेनी SI वीरेंद्र मीणा को किया गिरफ्तार
राजस्थान एसओजी की टीम ने एक और ट्रेनी एसआई विरेन्द्र मीणा (30)पुत्र अशोक कुमार मीणा को आज भरतपुर से गिरफ्तार किया है।
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया- विरेन्द्र मीणा ने बताया है कि ओमप्रकाश नाम के डमी अभ्यर्थी को स्वयं के स्थान पर जोधपुर स्थित परीक्षा केन्द्र पर बैठाया था। 15 सितम्बर को बैठाकर लिखित परीक्षा पास की थी।
खबर जो आपके लिए जरूरी है
1 अप्रैल से नहीं चलेगा पेटीएम, गूगल पे, UPI, अगर आपके पास भी है ये मोबाइल नंबर
इसके कारण विरेंद्र मीणा के मैरिट में 779 नम्बर आए थे। विरेंद्र मीणा की गिरफ्तारी की भनक लगते ही ओमप्रकाश पुत्र भागीरथराम विश्नोई फरार हो गया।
झुंझुनूं जिले में बनेंगे 4 ओवरब्रिज व अंडरब्रिज, 6 साल से अटका काम होगा पूरा
आरोपी वीरेंद्र मीणा सवाईमाधोपुर के बामनवास का रहने वाला है और वर्तमान में भरतपुर पुलिस लाइन में पदस्थि था। जांच में सामने आया कि वीरेंद्र ने 5 लाख रु. में बाड़मेर के गुढ़ामालानी निवासी ओमप्रकाश से परीक्षा में बैठने का सौदा किया था।

ओमप्रकाश गुढ़ामालानी की राउमवि में फर्स्ट ग्रेड व्याख्याता है। 2021 में हुई परीक्षा में वीरेंद्र के जोधपुर सेंटर में ओमप्रकाश ने परीक्षा दी। वीरेंद्र के लिखित में 400 में से 292 और इंटरव्यू में 15 नंबर मिले थे। 779वीं मेरिट थी।