ट्रक व पिकअप की भिड़ंत : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत

सादुलपुर में NH 52 रतनपुरा गांव के पास ट्रक व पिकअप की भिड़ंत

चूरु : सालासर बालाजी के दर्शन कर हरियाणा लौट रहे एक परिवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को राजकीय अस्पताल रैफर किया गया। यहां से तीन घायलों को गंभीर हालत में हिसार रैफर कर दिया गया। हादसा चूरू जिले के सादुलपुर थाना इलाके में हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जानकारी के अनुसार हरियाणा के हिसार जिले के सिहाड़वा गांव का एक परिवार सालासर बालाजी के धोक लगाने आया था। बालाजी के धोक लगाने के बाद शनिवार देर रात को परिवार के लोग पिकअप से अपने गांव लौट रहे थे।

इस दौरान राजगढ़ चूरू हाईवे पर रतनपुरा गांव के पास रात करीब एक बजे ट्रक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए और परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं।

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों और घायलों को पिकअप से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां से तीन घायलों को गंभीर हालत में हिसार रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को मॉर्च्यूरी में रखवाया है।

गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद में हिसार रेफर किया गया