NH 458 पर ट्रक और ट्रेलर आमने-सामने टकराये, ट्रेलर ड्राइवर और साथी की मौत, ट्रक ड्राइवर घायल
जिले के नेशनल हाईवे 458 पर शनिवार को ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। गोरेडी गांव में हाइवे पर हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद ट्रक और ट्रेलर आपस में फंस गए। इसमें ट्रेलर ड्राइवर व खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक घायल हुआ है। हादसा सुबह हुआ।हादसे की सुचना मिलते ही लाडनू पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के केबिन आपस में फंस गए। इसके चलते दोनों शव और घायल को बाहर निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पडी। आखिरकार शवों को बाहर निकालकर लाडनू CHC की मोर्चरी में भिजवाया और घायल को भी लाडनू हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
लाडनू थाने के हेड कॉन्स्टेबल भंवरूराम ने बताया कि पाउडर से भरा ट्रेलर नागौर की तरफ से आ रहा था और प्लाई से भरा ट्रक सालासर से नागौर की तरफ जा रहा था। तभी अचानक दोनों वाहनों की गोरडी के पास आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलर सवार मदनलाल पुत्र भगवानाराम निवासी बाठोद सीकर व विद्याधर पुत्र मोहनराम जाट (33) निवासी बाठोद की मौत हो गई। वहीं रामदयाल पुत्र लादूराम विश्नोई निवासी भीनमाल जालोर गंभीर रूप से घायल हो गया।