
पुलिस ने जेएम गैंग से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो देशी पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस जब्त किए है। एक कैंपर भी जब्त की गई है। एक आरोपी अनिल ने दिन में गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीट जयवीर से झुंझुनूं जेल में मुलाकात की थी। रात को हथियार के साथ पकड़ा गया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी बनगोठड़ी खुर्द (पिलानी थाना) निवासी अनिल मेघवाल उर्फ बाबा तथा ढाणी पिठौला निवासी रोहित यादव उर्फ पनोती उर्फ डोगा को देर रात को पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई करते हुए एक देशी पिस्टल व एक देशी कट्टे व 5 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी अनिल उर्फ बाबा ने पूछताछ बताया कि बुधवार को दिन में वह झुंझुनूं जेल में बंद जेएम ग्रुप के हिस्ट्रीशीटर जयवीर से मिलकर आया था और उसके बाद उसने सिलारपुरी निवासी एचएस योगेश उर्फ योगी से एक देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस खरीदा था। आरोपी रोहित उर्फ पनोती ने भी एचएस योगेश उर्फ योगी से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस खरीदना बताया। दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है कि अवैध हथियार किस काम में लेने वाले थे या कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।