
धारदार हथियार से देवर ने की भाभी की हत्या
पति के सामने ही महिला की धारदार हथियार से की हत्या, सीएचसी पहुंचने से पहले ही महिला ने तोड़ा दम, उदयपुरवाटी पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस कर रही मामले की जांच,प्रारंभिक जांच में हत्या पारिवारिक विवाद के कारण होना बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मृतका उदयपुरवाटी के केशवरायजी का मोहल्ला निवासी अंजू देवी (47) पत्नी रामाकांत दर्जी थी। शाम करीब साढ़े चार बजे अंजू अपने पति रामाकांत उर्फ रामस्वरूप दर्जी के साथ अपने पीहर दूजोद जाने के लिए बस स्टैंड पर आई थी। आरोपी राधेश्याम भी अपने भाई व भाभी को छोड़ने के लिए शाकंभरी गेट तक आया था। रामाकांत अपनी पत्नी अंजू को पुलिस थाने की दीवार के पास छोड़ आचार लाने चला गया। पीछे से राधेश्याम ने छुरे नुमा गंडासे से भाभी अंजू की गर्दन पर पीछे से वार किए। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर थाने के गेट पर तैनात संतरी रामनिवास सैनी ने भागकर राधेश्याम को पकड़ा लेकिन तब तक वह अंजू पर तीन बार कर चुका था।