Jhunjhunu Weather Report झुंझुनूं में करंट से 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत : बारिश में तैरती दिखी लाश
झुंझुनूं: पंचदेव मंदिर के पास बने खेमी शक्ति मंदिर द्वार के पास खोखे में करंट लगने से हुआ हादसा जिसमें 5 लोग करंट की चपेट में आ गए। इस दौरान सड़क पर घुटनों तक तेज बहाव के साथ पानी बह रहा था। करंट का झटका लगने के बाद 4 लोग पानी में गिर गए और बहने लगे। 2 लोगों को 200 मीटर बहने के बाद लोगों ने बाहर निकाल लिया, जबकि 2 बह गए। 1 व्यक्ति का शव डेढ़ किलोमीटर दूर मिला, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
करंट की चपेट में आने से इस्लामपुर निवासी जहांगीर पुत्र सतार की हुई मौत, हादसे में घायल युवक बसंत विहार के मनीष की स्थिति स्थिर, गंभीर घायल देसूसर के जगदीश प्रसाद को जयपुर किया रेफर
हादसे की सूचना पर थानाधिकारी पवन चौबे पहुंचे मौके पर, आज भीषण बारिश के चलते झुंझुनूं के बिगड़े हुए हैं हालात, भीषण बारिश के चलते पूरे झुंझुनूं में चारों ओर हुआ पानी ही पानी
बताया जा रहा है कि खोखे के नजदीक विद्युत पोल में करंट दौड़ने से युवकों की हुई मौत
झुंझुनू में जमकर बरसे मेघ
झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आज दोपहर अच्छी बारिश देखने को मिली
बारिश से जहां एक ओर किसानों के चेहरे खिले वही कुछ लोगों के लिए वह आफत बनकर आई
पंचदेव रोड पर महेश टॉकीज के पास स्थित गैस एजेंसी के पास रखे सिलेंडर बहते दिखे बारिश में
पुरानी सब्जी मंडी बाजार में फैला करंट
सिंघाना : बिजली के पोल में करंट आने से एक गोवंश की हुई मौत, गनीमत रही कि बिजली पोल के संपर्क में नहीं आया कोई व्यक्ति