Kisan Samman Nidhi Yojana देश में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” चलाई जा रही है। योजना के अंर्तगत देश भर के किसानों को सालाना 2-2 हजार रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाती है। जिससे लाभार्थी किसान परिवार को एक साल में कुल 6000 रुपये की राशि प्राप्त होती है। इसी तर्ज़ पर राजस्थान सरकार ने राज्य में “मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” की शुरुआत की है। योजना के अंतर्गत राज्य के पीएम-किसान योजना के लाभार्थी किसानों को साल में 2 हजार रुपये अतिरिक्त दिये जाएँगे जिससे राज्य के किसानों को सालाना 8 हजार रुपये मिलेंगे।
किसानों को मिलेगी 1000 रुपये की किस्त
30 जून को योजना की शुरुआत करते हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सभी किसानों के बैंक खातों में प्रथम किस्त के रूप में 1,000 रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरित किए जाएंगे। समारोह के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थी किसानों से संवाद भी किया जायेगा। राज्य एवं जिला स्तरीय समारोह के साथ-साथ ब्लॉक व पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस साल अपने बजट में पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान परिवारों को सालाना 8,000 रुपये देने की घोषणा की थी। जिसके लिये सरकार ने “मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र लाभार्थी किसानों को राज्य सरकार की ओर से प्रति वर्ष 2000 रूपये दिये जाएँगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी किसान को 2-2 हजार की तीन किस्तें साल में कुल 6,000 रूपये दिये जाते हैं। इस प्रकार अब योजना के पात्र लाभार्थी किसानों को वर्ष में कुल 8000 रुपये की राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधा बैंक खातों में किया जायेगा।
65 लाख किसानों को होगा फायदा
सीएम भजनलाल 65 लाख से अधिक किसानों को 650 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। सहकारिता मंत्री गोतम कुमार दक ने शनिवार को बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राजस्थान के किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ करेंगे। टोंक के कृषि उपज मण्डी प्रांगण में 30 जून को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 65 लाख से अधिक किसानों को योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 650 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का सीधा उनके बैंक खातों में हस्तान्तरण किया जाएगा।
Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana List Check
अगर आप भी ये जानना चाहते है की बढ़ी हुई राशि किसे मिलेगी और कैसे इसकी लिस्ट में अपना नाम देख सकते है तो आप सभी को बता दू की अगर आपको इस बार पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त मिली है तो आपको बढ़ी हुई को 2000 की राशि भी दी जायेगी। आपको कही भी इसके लिए आवेदन नही करना होगा।
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम
जिले के 157221 किसानों को मिलेगा फायदा
झुंझुनूं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को प्रदेश के टोंक जिले में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत करेंगे। इसी प्रकार झुंझुनू जिले में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम रविवार को दोपहर 12 बजे से सूचना केंद्र सभागार में आयोजित किया जायेगा। इस योजना के तहत जिले के 1 लाख 57 हजार 221 किसानों को लाभ मिलेगा।