Jhunjhunu News गाड़ी में आए युवकों ने दुकानदार को दी जान से मारने की धमकी
झुंझुनूं शहर मे एक दुकानदार को जान से मारने की धमकी मिली है। कुछ अज्ञात गाड़ी लेकर आए और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। इस संबंध में पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने परिवाद दर्ज किया है। इस संबंध में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
झुंझुनूं शहर की रोड़ नंबर 3 पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास बालाजी ट्रैक्टर पार्ट्स के मालिक राजकुमार सहारण यह धमकी मिली है। उन्होंने बताया की शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दुकान के पास एक गाड़ी आकर रुकी। गाड़ी गाड़ी से चार पांच लोग नीचे उतरे और दुकान पर आ गए।
गाड़ी में आए युवकों ने दुकानदार को दी जान से मारने की धमकी
धमकी देते हुए कुछ आरोपी सीसीटीवी में कैद, पीड़ित दुकानदार राजकुमार सहारन पर पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला