SBI की एटीएम मशीन काटकर चोर उड़ा ले गया लाखों का कैश

SBI की एटीएम मशीन काटकर चोर उड़ा ले गया लाखों का कैश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं :  मंडावा में बदमाशों ने बैंक के एटीएम पर डाला डाका

ATM की कैश ट्रे को कटर से कटकर हुए फरार, रघुनाथ जी मंदिर के पास स्थित SBI एटीएम में देर रात हुई घटना, ATM से करीब 9 लाख रुपए लूटने की बात आ रही सामने

पुलिस को सूचना के साथ ही बदमाशों की तलाश में हुई नाकाबंदी, SP राजर्षि राज वर्मा ने स्पेशल टीम और साइबर क्राइम टीम को किया अलर्ट, बदमाशों ने ATM के CCTV पर भी किया स्प्रे, करीब 4 से 5 बदमाशों ने देर रात वारदात को दिया अंजाम

मंडावा थाना इंचार्ज रामपाल मीणा ने बताया- मंडावा कस्बे में रघुनाथजी के मंदिर के पास एसबीआई बैंक का एटीएम लगा हुआ है। वारदात के दौरान चोरों ने पहले बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटा। इसके बाद एटीएम में रखे करीब 9 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।