UGC NET Cancelled यूजीसी नेट जून परीक्षा रद्द हुई, NTA ने लिया बड़ा फैसला, देखें अपडेट

UGC NET Cancelled एनटीए ने एक दिन पहले ही कराई थी यूजीसी नेट, शिक्षा मंत्रालय ने कहा- ऑफलाइन एग्जाम पर साइबर खतरा, जांच सीबीआई को

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यूजीसी- नेट परीक्षा रद्द कर दी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यह परीक्षा एक दिन पहले मंगलवार (18 जून) को ही कराई थी। इसमें देशभर के 317 शहरों में 1205 सेंटर्स पर 9 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

शिक्षा मंत्रालय ने कहा, यूजीसी को गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (आईसी) से इनपुट मिले थे। इनसे प्रथमदृष्टया परीक्षा में गड़बड़ी के संकेत मिले हैं। परीक्षा प्रक्रिया की उच्चतम पारदर्शिता और पवित्रता बनाए रखने के लिए तय किया गया कि यूजीसी नेट परीक्षा रद्द कर दी जाए। अब दोबारा परीक्षा होगी। आगे की जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंपा गया है।

UGC NET क्या है?


यूजीसी नेट का फुल फॉर्म है- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test)। मास्टर डिग्री वाले कैंडिडेट्स के लिए कुल 83 विषयों के लिए ये परीक्षा ली जाती है। इसमें पास होने वाले यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी पाने की अहर्ता प्राप्त करते हैं। वहीं, टॉप 6% कटऑफ में आने वालों को Junior Research Fellowship दी जाती है। जिसके तहत उन्हें भारत सरकार की ओर से शोध कार्य के लिए एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाता है। ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है- जून और दिसंबर।

इस बार परीक्षा ओएमआर (पेन- पेपर मोड) से हुई थी। सफल अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी-कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्र होते हैं। इस बार पीएचडी में प्रवेश के लिए भी यह परीक्षा मान्य थी। मालूम हो, इससे पहले एनटीए ने 12 जून को होने वाली नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) को तकनीकी कारण बताकर स्थगित कर दिया था। शिक्षा मंत्रालय के फैसले पर कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि नीट के बाद हमारी परीक्षा प्रणाली की निष्पक्षता पर कोई भरोसा नहीं रह गया है।

झुंझुनूं :  यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा मंगलवार को हुई। झुंझुनूं शहर में बनाए गए तीन सेंटरों पर पर पंजीकृत 3932 में से 3226 यानी 82 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 706 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थियों की विशेष जांच व बायोमेट्रिक पंजीकरण के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा के जिला समन्वयक व केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ओमाराम चौधरी ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश के 360 शहरों में यूजीसी नेट परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के लिए झुंझुनूं शहर में भी तीन सेंटर बनाए गए थे । जहां दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 3932 में से 3226 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 706 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

UGC NET 2024: सीबीआई जांच होगी


मंत्रालय ने कहा है कि ‘यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच का जिम्मा CBI को सौंपा जा रहा है। सरकार परीक्षाओं की पवित्रता बरकरार रखने और छात्रों के हित की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। जो भी व्यक्ति या संस्था नेट परीक्षा में धांधली मामले में जिम्मेदार पाई जाएगी, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।’