खेलों को बढ़ावा देने हेतु युवाओं को वॉलीबॉल और फुटबॉल भेंट

खाचरियावास- जागृति नवयुवक मंडल कुली के सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता भोला राम कुमावत ने खेलों को बढ़ावा देने हेतु ग्राम करनीपुरा के युवाओं को वॉलीबॉल और फुटबॉल भेंट की ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर के युवाओं को खेलों के लिए उचित संसाधन उपलब्ध नहीं होने से खेलों के प्रति रूचि कम रह जाती है । इसलिए नवयुवक मंडल हमेशा खेल सामग्री वितरित करता आ रहा है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इस दौरान भीम सेना सीकर जिलाध्यक्ष नवदीप सिंह जाटोलिया,जितेन्द्र कुमार जाटोलिया,सुभाष जाटोलिया,रजनिश जाटोलिया,सुनिल आलोरिया, रोहित जाटोलिया,रामकुमार आलोरिया,गजानंद जाटोलिया,राकेश, सुनिल, हिमांशु, प्रकाश वर्मा सहित समस्त युवा खिलाड़ी मौजूद रहे ।