नवलगढ़ थाना पुलिस इन दिनों पूरे ‘सिंघम अवतार’ में नजर आ रही है। लगातार कई वर्षों से फरार चल रहें स्थाई वारंटियों को अपनी गिरफ्त में लेने के काम को बखूबी अंजाम दे रही है। मंगलवार को भी ये सिलसिला जारी रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में और नवलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक के सुपरविजन में नवलगढ़ थाना प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने 16 वर्षों से फरार चल रहे सतवीर पुत्र भोलाराम जाति मेघवाल उम्र 43 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस की लगातार अपराधियों की धरपकड़ से जनता का पुलिस में लगातार विश्वास बढ़ रहा है। जिसके चलते अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास की धारणा फलीभूत होती दिख रही है।