दाे साल से फरार स्थायी वारण्टी काे लुधियाना पंजाब से किया गिरफ्तार
झुंझुनूं न्यूज़ : पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप मोहन शर्मा आईपीएस के निदेर्षानुसार, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेजपाल सिंह आरपीएस व श्रीमान् उप पुलिस अधीक्षक श्री रोहिताष लाल देवन्दा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं ग्रामीण के निकट सुपरविजन में थाना हाजा से टीम गठित कर पंजाब व उत्तरप्रदेश हेतु रवाना किया गया।
वारण्टी के मोबाईल नम्बर प्राप्त किये गये जिसकी लोकेशन पर पहुंच कर वारण्टी सोनू उर्फ लवली को दिनांक 30.05.2022 को सम्राट काॅलोनी लुधियाना पंजाब से गिरफ्तार किया गया उक्त वारण्टी मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में न्यायालय द्वारा जमानत जप्त होने पर फरार चल रहा था। जिसको आज न्यायालय में पेश कर जिला जेल झुंझुनूं में भेजा गया