Jhunjhunu News दाे साल से फरार स्थायी वारण्टी काे लुधियाना पंजाब से किया गिरफ्तार

दाे साल से फरार स्थायी वारण्टी काे लुधियाना पंजाब से किया गिरफ्तार

झुंझुनूं न्यूज़ : पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप मोहन शर्मा आईपीएस के निदेर्षानुसार, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेजपाल सिंह आरपीएस व श्रीमान् उप पुलिस अधीक्षक श्री रोहिताष लाल देवन्दा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं ग्रामीण के निकट सुपरविजन में थाना हाजा से टीम गठित कर पंजाब व उत्तरप्रदेश हेतु रवाना किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

वारण्टी के मोबाईल नम्बर प्राप्त किये गये जिसकी लोकेशन पर पहुंच कर वारण्टी सोनू उर्फ लवली को दिनांक 30.05.2022 को सम्राट काॅलोनी लुधियाना पंजाब से गिरफ्तार किया गया उक्त वारण्टी मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में न्यायालय द्वारा जमानत जप्त होने पर फरार चल रहा था। जिसको आज न्यायालय में पेश कर जिला जेल झुंझुनूं में भेजा गया